जाफ़र लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। ग्राम पंचायत मनोहरपुर की सरपंच श्रीमती सुनीता श्याम सुंदर प्रजापत ने कहा कि जनता के सभी अरमानों को पूरा किया जाएगा। यह शब्द प्रजापत ने राजकीय पशु चिकित्सालय मनोहरपुर की चार दिवारी एवं पशु चिकित्सालय के अंदर सीसी ब्लॉक निर्माण कार्य का विधिवत पूजा अर्चना के बाद में मौजूद लोगों को कहे।
प्रजापत ने कहा कि कस्बे के सौन्दर्यकरण को बढ़ाने देने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं, जिसमें जनता का भी सहयोग चाहिए। समाज सेवी शंकर लाल प्रजापत ने कहा कि सरपंच के कार्यकाल में जनता के सभी कार्य किए जारहे हैं इससे जनता खुश है।
इस अवसर पर चिकित्सालय के डॉक्टर व स्टाफ के साथ मे वार्ड पंच तारा चंद, मनोज चौधरी, उप सरपंच प्रतिनिधि कैलाश बेनीवाल, राकेश शर्मा,अशोक व्यास, विष्णु शर्मा, शंकर लाल प्रजापत, कैलाश जाट, रामेश्वर प्रसाद बुनकरआदि मौजूद रहे।