भीलवाड़ा प्रभारी मंत्री महेश जोशी ने ली अधिकारियो की बैठक

www.daylife.page

भीलवाड़ा। राज्य सरकार के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल विभाग मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री महेश जोशी ने सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की विभिन्न फ्लैगशिप, जनकल्याणकारी योजनाओं एवं बजट घोषणाओं का जिले में शत प्रतिशत रूप से क्रियान्वयन हो जिससे कि आमजन ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित हो। 

इस अवसर पर जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम. नकाते, प्रभारी सचिव जोगाराम,जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू, सहाडा विधायक श्रीमती गायत्री देवी त्रिवेदी ,अतिरिक्त जिला कलक्टर ( प्रशासन ) राजेश गोयल, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर ) एनके राजौरा, जिला परिषद सीईओ रामचंद्र बेरवा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद थे।