कंज्यूमर राइट्स ऑर्गेनाइजेशन की जिला कार्यकारिणी घोषित

www.daylife.page

भीलवाड़ा। कंज्यूमर राइट्स ऑर्गेनाइजेशन के जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार पोखरना द्वारा कार्यकारिणी की घोषणा की गई जिसमें दीलिप कुमार पाठोद्या को महासचिव एवं डा. एस.के. लोहानी खालिस को जिला प्रवक्ता मनोनीत किया गया है। 

वही नरेंद्र सिंह चैधरी (एनआरआई) वरिष्ठ उपाध्यक्ष, विष्णु समदानी व प्रहलाद राय अग्रवाल उपाध्यक्ष, पवन कुमार जैन व रविंद्र पोखरना सचिव, पुश्वंत कुमार जैन कोषाध्यक्ष, संदीप मानसिंहका, नवनीत रांका, राजेश्वर झंवर, राकेश सरावगी, राकेश मिश्रा, यूसुफ मोहम्मद व मोहम्मद इशाक अंसारी को जिला कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया गया है।