5 शहरों में 267 दिव्यांगों को नि:शुल्क कृत्रिम अंग और कैलीपर का होगा वितरण

www.daylife.page

जयपुर। नारायण सेवा संस्थान द्वारा दिव्यांगों के लिए 5 शहरों में निशुल्क कृत्रिम अंग वितरण शिविर लगाने जा रहा है। जहां दिव्यांगों को मुफ्त अंग, व्हीलचेयर, ट्राइसाइकिल और बैसाखी बांटी जाएगी। नए साल के मौके पर ये कैंप लुधियाना, सिरोही, अलीगढ़, बगोदरा और आगरा में लगाए जाएंगे।

जहां 267 दिव्यांगों को नि:शुल्क कृत्रिम अंग और कैलीपर बांटे जाएंगे। शिविर का आयोजन दिव्यांगों के लिए समानता, सुगमता और समान अवसर उपलब्ध कराने के संदेश के साथ किया गया।

संस्थान के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने कहा कि पूरे भारत में दिव्यांगों के लिए निशुल्क कृत्रिम अंग वितरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों की जानकारी हमारी वेबसाइट और सोशल मीडिया पर नियमित रूप से जारी की जाती है। इसलिए सभी दिव्यांगजनों को आमंत्रित किया जाता है कि वे दिव्यांगों को सशक्त बनाने के अभियान में हमारे साथ आएं और सहयोग करें।

नारायण सेवा संस्थान ने लगभग 2,74,603 व्हीलचेयर, 2,64,422 ट्राइसाइकिल, 2,97,789 बैसाखी, 3,61,997 और 1,72,000 कंबल जरूरतमंद और वंचित व्यक्तियों के बीच वितरित किए हैं।