40 सफाई मित्रो एवं 20 सफाई कर्मचारियों को दिया प्रशिक्षण



www.daylife.page

जयपुर। नगर निगम हैरिटेज और सीएफआर व वॉश इंस्टिट्यूट दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में जवाहर नगर के सामुदायिक केन्द्र में दो दिवसीय सफाई मित्रों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें 40 सफाई मित्र के अलावा 20 नगर निगम के सफाई कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। संस्था के स्टेट प्रोग्राम लीड रवि किरण बोकम ने बताया कि सफाई मित्र जो सीवर सफाई के काम से जुड़े हुए है, उन्हें प्रशिक्षण देकर सुरक्षा के के तरीके बताए गए, साथ ही स्वस्थ रहने के गुर बताए गए।

प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरूआत में उपायुक्त स्वास्थ्य आशीष कुमार ने कहा कि नगर निगम हैरिटेज में सफाई मित्रों की निःशुल्क जांच की जा रही है, इसके लिए हैरिटेज नगर निगम में मशीन लगा रखी है, जहां 45 प्रकार की जांच निशुल्क की जाती है, जिसका लाभ आप सभी सफाई मित्रो को और उनके परिवारों को लेना चाहिए। इसके अलावा नगर निगम हेरिटेज ने 20 प्रकार की अत्याधुनिक सीवर सफाई की मशीनें ली है जो की सफाई मित्रों के काम को सुविधा पूर्वक व सुरक्षित अच्छी तरीके से करेगी और इनका काम कुछ हद तक आसान होगा।

इस अवसर पर सिविल लाइन जोन जेट्टिंग मशीन ऑपरेटर प्रदीप यादव और अजरुदीन ने बताया कि यहां पर जो दो दिवसीय सफाई मित्रों को प्रशिक्षण दिया गया है उससे मैं मानता हूं कि सफाई मित्रों को बहुत फायदा मिलेगा। इस प्रशिक्षण में सफाई और सीवर के कार्य को बेहतर ढंग से करने का प्रशिक्षण दिया है, जो की बहुत ही उत्साहवर्धक रहा है। 

प्रशिक्षण में सभी सफाई मित्रों और ऑपरेटरों को पीपीइ किट और सर्टिफिकेट भी दिए गए। इस प्रशिक्षण में पीपीई किट का सही तरीके से उपयोग भी बताया गया।