नगर निगम हैरिटेज के सभागार में 11 विकास कार्य पट्टिकाओं का किया लोकार्पण

नगर निगम हैरिटेज की महापौर और उप महापौर ने साढ़े तीन करोड़ रुपए के विकास कार्यों का किया शुभारंभ

हवामहल जोन के वार्ड 6 और 16 में ग्रीन वैली विकसित करने के लिए विभिन्न निर्माण कार्य शुरू

वार्ड 6 के राजीव, भगतसिंह और राम रहीम पार्क में मरम्मत कार्य शुभारंभ

कई वार्डों में इंटर लॉकिंग टाइल्स लगाने का कार्य हुआ शुरू



समीर अहमद की रिपोर्ट 

www.daylife.page

जयपुर। नगर निगम जयपुर हैरिटेज की महापौर श्रीमती मुनेश गुर्जर और उपमहापौर मोहम्मद असलम फारूक ने रविवार को हैरिटेज के सभागार में हवामहल जोन क्षेत्र के साढ़े तीन करोड़ रुपए के 11 कार्यों की पट्टिकाओं का लोकार्पण किया। इस अवसर पर महापौर ने पार्षदों से कहा कि जो भी कार्य उनके वार्ड में कराए जा रहे हैं, उनकी गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि जनता की जरूरतों को ध्यान में रखकर हैरिटेज क्षेत्र में विकास कार्य करवाए जा रहे हैं और जनता में यह संदेश जाना चाहिए कि विकास कार्यों की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जा रहा है। इसके लिए उन्होंने वार्ड पार्षदों से निर्माण कार्यों की प्रभावी मॉनिटरिंग करने को कहा ताकि गुणवत्ता पूर्ण कार्य हो सके। 

महापौर श्रीमती मुनेश गुर्जर और मोहम्मद असलम फारुख  ने रविवार को नगर निगम हैरिटेज के सभागार में हवामहल आमेर क्षेत्र के वार्ड पांच में सीमेंट सड़क निर्माण और इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने का कार्य का शिलान्यास किया।  इसके अलावा वार्ड नंबर 6 के राजीव गांधी, भगत सिंह और राम रहीम पार्क के मरम्मत कार्य का शिलान्यास किया। इसके साथ ही हवामहल आमेर जोन क्षेत्र के वार्ड सात में भट्टा बस्ती सामुदायिक भवन के पास खाली  पड़ी जमीन पर ग्रीन वैली विकसित करने के लिए विभिन्न निर्माण कार्यों का शुभारंभ किया। वार्ड 7 में कई जगह सड़क कार्य और वार्ड नंबर 15 में संजय नगर भट्टा बस्ती कब्रिस्तान से खंडेलवाल कॉलेज तक की सड़क पर इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने के कार्य का शुभारंभ किया। इसके अलावा वार्ड 16 में शिवाजी नगर कॉलोनी के पास ग्रीनवैली विकसित करने के लिए विभिन्न निर्माण कार्य शुरू करवाएं। 

महापौर ने वार्ड 17 और 18 में भी कई विकास कार्यों का शुभारंभ किया। वार्ड 17 में सर्वेश्वर धाम मंदिर से शिवाजी नगर तक सड़क के दोनों साइड में इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने के कार्य का शुभारंभ किया। इसी तरह वार्ड 17 और 18 में शास्त्री नगर थाना सर्किल से उण्डा महादेव तिराहे तक इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने के कार्य का शुभारंभ कराया। 

इस अवसर पर नगर निगम हेरिटेज की महापौर श्रीमती मुनेश गुर्जर और उप महापौर मोहम्मद असलम फारूक का वार्ड पार्षदों ने स्वागत किया। इस मौके पर वार्ड पार्षद अब्दुल वहीद, दशरथ सिंह शेखावत, श्रीमती शबनम खानम, श्रीमती कृष्णा शर्मा सहित हवामहल आमेर जोन के अधिकारी तथा कई वार्डों के पार्षद मौजूद रहे।