पम्प सेट से बाहर निकाला पानी, देर शाम तक लाईन ठीक करने में जुटे रहे कार्मिक
शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylife.page
सांभरझील (जयपुर)। सांभर के मुगल-सिंधी मौहल्ला में उच्च जलाशय के नीचे पेयजल लाईन के टूटने से हजारों लीटर पानी बर्बाद हो गया। पीएचईडी कार्मिकों ने टूटी हुयी लाईन का पता लगाने के लिये करीब दस फुट तक खुदाई की तो पूरा गढ्ढा पानी से लबालब हो गया। पानी को बाहर निकालने के लिये पम्प सैट का सहारा लिया गया। पाईप लाईन काे ठीक करने के लिये समाचार लिखे जाने तक जलदाय विभाग के कार्मिक इस काम में जुटे हुये थे। बता दें कि विगत छह रोज में जलाशय के नीचे दूसरी दफा फिर से पेयजल सप्लाई की लाईन टूटी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछली दफा भी लाईन टूटने के अलावा दो पाईपों को जोड़ने वाला बैण्ड भी टूट गया था, जिसे विभाग द्वारा जयपुर की एक कम्पनी से आर्डर देकर करीब बीस हजार रूपये में बनवा कर लगाया गया था, क्याेंकि विभाग के पास स्थानीय भण्डार कक्ष में ऐसा कोई सामान अतिरिक्त रूप से नहीं है जिसे तात्कालिक परिस्थिति में काम में लिया जा सके। जानकारी में आया है कि जब भी कोई सामान की जरूरत होती है तो जलदाय विभाग को जयपुर अपने विभाग से डिमाण्ड के साथ मंगवाया जाता है, लेकिन वह भी पूरा नहीं मिलता है।
टेण्डर नहीं छूटने से परेशानी : सांभर में पेयजल लाईन लीकेज को ठीक करने के लिये दूदू एक्सईएन के स्तर से टेण्डर प्रक्रिया अपनायी जाती है, लेकिन विगत छह माह से यहां के लिये कोई टेंडर नहीं छूटने से कार्मिकों के सामने इसलिये मुश्किलें आ रही है कि वे तो कर्मचारियों का अभाव है तो दूसरा दक्ष तकनीकी जानकार का अभाव भी है, इसलिये यहां के कार्मिक अपने स्तर से ही इस काम को ठीक करने का प्रयास करते है, लेकिन उन्हें प्रोपर सफलता नहीं मिल पाती है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां के जेईएन ओमप्रकाश वर्मा लगातार सक्रिय बने रहते है, खुद की गांठ का पैसा खर्च कर प्राइवेट आदमी को भी बुलाते है, मौके पर पहुंचकर खुद माॅनिटरिंग भी करते है, लेकिन खास बात यह है कि यहां के एईएन ने कभी भी जनता के बीच जाकर समस्याओं के निवारण का कोई भरोसा नहीं दिलवाया है और न ही वे मौके पर आते है।
जगह-जगह लीकेज होने से पानी की बर्बादी : यहां तेली दरवाजा रोड निवासी अब्दुल सईद, स्टेशन रोड निवासी अर्पिता बेकरी के संचालक राकेश कश्यप ने कई मर्तबा विभाग का ध्यान आकृष्ट करवाया, लेकिन इन दोनाें ही स्थानों पर पेयजल सप्लाई के दौरान सड़क पर पानी बहता रहता है, दुकानदारों व राहगीरों को बेजा मुश्किलें उठानी पड़ती है, लेकिन जनता की इस तकलीफ को दूर करने के लिये विभाग पूरी तरह लापरवाह ही बना हुआ है।