अब तक 60 कोवों की हो चुकी है मौत, रूफस ट्रीपी व मैना पक्षी का भी शव मिला
www.daylife.page
सांभरझील (जयपुर)। सांभर में कोवों के बाद अब धीरे धीरे अन्य पक्षियों के शव भी मिलते जा रहे है जो पक्षी प्रेमियों के लिये गहरी चिंता का विषय बने हुये है वहीं वन और पशुपालन विभाग भी इनकी हो रही मौतों को लेकर सकते में है। भोपाल लैब में जांच के लिये भिजवाये गये चार कोवों के शव की जांच रिपोर्ट आने के बाद भी विभाग को इनकी मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा, फिलहाल दोनों ही विभाग अभी कुछ खास करने की स्थिति में नहीं है।
मंगलवार को वन विभाग के श्यामश्री शर्मा ने पक्षी प की टीम ने 5 कोवों के अलावा रूफस ट्रीपी व मैना के शव को बरामद कर काचरोदा स्थित वन विभाग की नर्सरी में विभागीय निर्देशानुसार सुरक्षित तरीके से दफन कर दिया गया। पक्षीप्रेमी लक्ष्मीकान्त शर्मा, विष्णु सिंघानिया, प्रभुदयाल माली व विष्णु सिंवाल की ओर से भी लगातार इस मामले में सूचना भी दी जा रही है। मंगलवार को शमशान घाट में मालियों की बगीची व ब्राहणों के घाट के अलावा पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय पर मृत पक्षी पाये गये, जिनको विभाग की ओर से रैस्क्यू कर लिया गया। बता दें कि अभी तक 60 कोवों के अलावा दुलर्भ प्रजाति की चील, रूफस ट्रीपी व मैना पक्षियों की मौत रहस्य बनी हुयी है।