जाफ़र लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। मनोहरपुर कस्बे के थाना परिसर में थाना एएसआई बहादुर सिंह की अध्यक्षता में सीएलजी सदस्यों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक मैं विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।
बैठक के दौरान हेड कॉन्स्टेबल श्रवण जाखड़ ने उपस्थित सदस्यों को जानकारी दी कि मनोहरपुर थाना प्रभारी अशोक कुमार के प्रयासों से मनोहरपुर थाने को आदर्श थाने में चयनित किया गया है। तुम्हारे लिए हर्ष का विषय है जिस पर उपस्थित सभी सदस्यों ने खुशी जाहिर की। वैसे मामराज जांगिड़, सम्पूर्णानन्द शर्मा ने अवगत कराया कि मनोहरपुर बस स्टैंड से गांधी चौक तक जाने वाले रास्ते में जाम की गंभीर समस्या रहती है इसका समाधान किया जाए।
इस पर थाना पुलिस के बहादुर सिंह ने अवगत कराया कि सामान लेने वाले दुकानदारों से व्यापारियों द्वारा समझाइश कर वाहनों को साइड में खड़ा किया जाए तो काफी हद तक जाम की समस्या से निजात पाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि कस्बे में लेट आने वाले पानी के बड़े वाहनों को समय पर आने के लिए पाबंद किया जाएगा।
सदस्यों ने बताया कि वह पुलिस का हर संभव सहयोग करते हैं। लेकिन पुलिस द्वारा अभी उनकी सीएलजी सदस्यता के पहचान कार्ड नहीं बनाए गए हैं। सदस्य महेंद्र गुर्जर, संपूर्णानंद,मुकेश मीणा ने अवगत कराया बिशनगढ़ तिराहे पर शाम को पुलिस के एक कॉन्स्टेबल की ड्यूटी 2 घंटे के लिए लगाई जाए ताकि अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके। खोरा निवासी कन्हैयालाल जाट ने खोरा बस स्टैंड पर नाका लगाने की मांग की।
हेड कॉन्स्टेबल श्रवण जाखड़ ने बताया कि पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण ने कस्बे में चोरी व अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए व्यापार मंडल की ओर से दो व्यक्ति गश्त के लिए लगाने के निर्देश दिए हैं। व्यापार मंडल के अध्यक्ष महेंद्र गुर्जर ने बताया कि कस्बे में दो व्यक्ति पहले से ही नेपाली लगा रखे हैं जिनको सभी दुकानदारों द्वारा पैसा दिया जाता है। जिस पर थाना एसआई ने उनके नाम व नंबर अवगत कराने को कहा। इस दौरान भामाशाह मामराज जांगिड़, कन्हैया लाल जाट ,मुकेश मीणा,हाजी रज्जाक, कैलाश बेनीवाल,रामधन कुलदीप, ललित किशोर शर्मा , गजानन्द नोगिया, संपूर्णानंद शर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे।