भीलवाड़ा। दयाल सेवा संस्थान मेजा के बेनर तले वरिष्ठ नागरिकों की कबड्डी प्रतियोगिता देवथड़ी (मेजा) गांव में आयोजित हुई। स्टेपअप इण्डिया कन्फेडरेशन भीलवाड़ा इकाई की और से खिलाडियो को टी शर्ट एवं साफें वितरित किये गये। आयोजनकर्ता नारायण सिंह राठौड ने बताया कि विजेता टीम का सम्मान किया गया। इस अवसर पर पूरणमल बलाइ, रामदयाल गग, शुभचंद जैन, लादू, छोगा बलाई, जमना धोबी, जगदीश, रामकुमार, नारायण सिंह, लादूलाल, जगदीश शर्मा, छोटू लाल पुरोहित, गोपाल चुण्डावत सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।
वरिष्ठ नागरिकों की कबड्डी प्रतियोगिता
www.daylife.page