www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। कार्यालय ग्राम विकास अधिकारी संघ राजस्थान जिला शाखा जयपुर की उपशाखा शाहपुरा ने उपखंड अधिकारी, उपखंड शाहपुरा जयपुर राजस्थान को ज्ञापन देकर दोषियों की गिरफ्तारी करवाने की मांग की है। ज्ञापन में लिखा है कि पंचायत समिति शाहपुरा परिसर में ग्राम विकास अधिकारी बालकृष्ण लाटा ग्राम पंचायत बाड़ी जोड़ी के साथ पंचायत समिति परिसर में हंसराज बागडी, रोशन बावड़ी एवं राधेश्याम बावड़ी के द्वारा मारपीट करने व राजकार्य में बाधा डालने पर ग्राम विकास अधिकारी संघ, कनिष्ठ सहायक संघ, नरेगा संघ, सरपंच संघ, सहायक विकास अधिकारी संघ एवं पंचायत समिति के समस्त अधिकारी व कर्मचारी गण में भारी आक्रोश है।
इस घटना के बाद दोषियों के खिलाफ पुलिस थाना शाहपुरा में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है लेकिन अभी तक अभियुक्तों को गिरफ्तार नहीं किया गया है। पंचायत समिति शाहपुरा के समस्त सरपंच गण, ग्राम विकास अधिकारी गण, कनिष्ठ सहायक संघ, नरेगा संघ, सहायक विकास अधिकारी संघ, पंचायत समिति के समस्त अधिकारी व कर्मचारियों ने निर्णय लिया है कि आगामी तीन दिवस में अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कठोर कार्यवाही नहीं की गई तो पंचायत समिति शाहपुरा के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी गण प्रशासन गांव के संग अभियान 2021 के साथ-साथ संपूर्ण कार्य बहिष्कार करेंगे। पत्र के अंत में दोषियों के खिलाफ कठोरता से कार्यवाही करनी की मांग की गई है।