सांभर में पेयजल सप्लाई के दौरान सड़क पर व्यर्थ बहता है

तेली दरवाजा रोड पर पेयजल लाईन छह माह बाद भी ठीक नहीं हुयी

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page

सांभरझील (जयपुर)। यहां सार्वजनिक नेहरू बालोद्यान के सामने तेली दरवाजा रोड पर विगत करीब छह माह से जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की पेयजल लाईन क्षतिग्रस्त होने के बावजूद भी विभाग की ओर से ठीक नहीं की जा रही है, जिसकी वजह से पेयजल सप्लाई चालू करने के दौरान सड़क के मध्य से तेज गति से रोजना पानी को व्यर्थ बहते देखा जा सकता है। विभाग के अभियन्ताओं की लापरवाही के कारण अब तक लाखों लीटर पानी नालियों में बह चुका है। पानी सप्लायी के दौरान सड़क पर चारों और व आसपास के दुकानदारों के आगे काफी मात्रा में पानी बहकर इकट्ठा हो जाता है, जिससे आने जाने वाले लोगों को भी इससे परेशानी हो रही है लेकिन व्यर्थ बहते पानी को रोकने की दिशा में जलदाय विभाग अपनी आंखों पर आज भी पट्टी बांधें बैठा है। 

विभाग व पेयजल सप्लाई चालू करने वाले कार्मिकों को भी इस बात की जानकारी होने के बावजूद टूटी हुयी पानी की लाईन को ठीक करने के िलये कोई रूचि नहीं दिखायी जा रही है। जानकारी में आया है कि पेयजल लाईन ठीक कराने का टेण्डर जिस आदमी को दिया गया था उसका कार्यकाल पूरा हो चुका है, इसलिये विभाग के पास नगर में जगह जगह लीकेज को ठीक करने के लिये शायद दूसरा कोई आदमी नहीं है। 

लेकिन सवाल यह है कि क्या विभाग के पास खुद के तकनीकी कर्मचारी भी उपलब्ध नहीं है जिसके लिये ठेके पर काम करने वाले व्यक्ति का इंतजार किया जा रहा है। इस मामले में आसपास के दुकानदारों की ओर से इसके लिये शिकायत नोट करवायी जा चुकी है, लेकिन इतना लम्बा समय बीत जाने के बाद भी जलदाय विभाग के अभियन्ताओं की ओर से कोई संतोषप्रद जवाब नहीं आ रहा है कि आखिर क्षतिग्रस्त पेयजल लाईनों को कब तक ठीक करवा दिया जायेगा।