भीलवाड़ा। मरूधरा माहेश्वरी संस्थान महिला मण्डल व युवा मंच के चुनाव काशीपुरी माहेश्वरी भवन में चुनाव अधिकारी राधेश्याम सोमाणी व महेश जाजू के निर्देशन में सम्पन्न हुए। जिसमें सर्वसम्मति से महिला मण्डल अध्यक्ष पद पर प्रतिमा सारड़ा व युवा मंच अध्यक्ष पद पर डॉ. मनु माहेश्वरी को चुना गया। इस अवसर पर राजेन्द्र दम्माणी, दामोदर सिंघी, रामकुमार बाहेती, राजेश बियाणी, भवानी कोठारी, सीमा जेठा, प्रिया मून्दड़ा, राजेश बाहेती, विनय मून्दड़ा, मधुसुदन डागा, अभिषेक सोमाणी, महादेव बाहेती, भैरूदान बजाज, नन्दकिशोर बाहेती व कुंज बिहार चाण्डक आदि उपस्थित थे।
माहेश्वरी महिला मण्डल युवा मंच के चुनाव सम्पन्न
www.daylife.page