जयपुर के मद्रासी बाबा का 3 दिवसीय उर्स आज से

www.daylife.page

जयपुर। शास्त्री नगर के पुलिस थाने के पास कब्रिस्तान स्थित हिन्दू मुस्लिम एकता के प्रतीक हजरत मद्रासी बाबा रहमतुल्लाह अलैह का 3 दिवसीय वार्षिक उर्स 22 नवम्बर सोमवार से कुरानख्वानी के साथ शुरू हुआ, 24 नवम्बर को कूल की रस्म के साथ सम्पन्न होगा। 

दरगाह के सज्जादा नशीन मोहम्मद सलीम ने बताया कि उर्स की शुरुआत 22 नवम्बर को सुबह 8 बजे कुरानख्वानी होगी इसी के साथ जायरीनों का आना शुरू हो जाएगा। रात 9 बजे बाद महफ़िल ए मिलादुन्नबी कमेटी जयपुर द्वारा मिलाद शरीफ की जाएगी। 

इसी प्रकार 23 नवम्बर की शाम को चद्दर पेश की जाएगी तथा रात 9 बजे बाद राजस्थान प्रदेश के मशहूर की मशहूर कव्वाल पार्टियों द्वारा मद्रासी बाबा की मान मनुहार की जाएगी। 24 नवम्बर को सुबह 9 बजे रंग व कूल 11बजे फातेहा, लंगर व दुआओं के साथ विधिवत उर्स का समापन होगा।