ओमकारेश्वर में सीताराम के मंदिर का भूमि पूजन हुआ

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। ब्रह्मा पीठाधीश्वर श्रीश्री नारायणदेवाचार्य जी सेवा आश्रम ट्रस्ट त्रिवेणी धाम खाक चौक ओमकारेश्वर खोजीद्वाराचार्य रामरिछपालदास जी महाराज ने किया भूमि पूजन स्वर्गीय महाराज नारायण दास महाराज ने भारत के कोने कोने में बनाए थे मंदिर उन्हीं के संकल्प पर आज ओमकारेश्वर में त्रिवेणी धाम महाराज द्वारा किया गया भूमि पूजन ओमकारेश्वर में महाराज का मंदिर बनने से भक्तों में खुशी की लहर होगी आज इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के अलावा भारत के कोने कोने से महाराज के भक्त पधारें इस मौके पर संत सम्मेलन हुआ संतो को प्रसादी करवाकर भंडारा किया गया इस मौके पर  सीताशरणदास मनीषदास सुभाष पोसवाल सत्यनारायण अग्रवाल रघुवीर पटेल बीडी शर्मा हुकमचंद अग्रवाल रमेश शर्मा मनोहर सैनी पूरणमल शर्मा गोपाल जोशी नारायण सैनी जितेश जांगिड़ सहित हजारों भक्त मौजूद रहे मंच संचालन कवि कमलमनोहर शर्मा मनोहरपुर ने किया।