जयपुर। शहीद स्मारक, जयपुर, पर कई दिनों से जारी धरने और अनशन को वेलफेयर पार्टी प्रारंभ से ही समर्थन देती आ रही है और जब तक इनकी मांगे नहीं मानी जातीं तब तक समर्थन जारी रहेगा। वेलफेयर पार्टी ऑफ़ इंडिया के प्रदेशाध्यक्ष वक़ार अहमद ख़ान ने एक बयान जारी कर मदरसा पैराटीचर्स, राजीव गांधी पाठशाला पैराटीचर्स व अन्य शिक्षा कर्मियों को नियमित करने की मांग को लेकर जयपुर में शहीद स्मारक धरना स्थल पर शमशेर ख़ान भालू के नेतृत्व में जारी धरने और अनशन को समर्थन देते हुए कहा कि गहलोत सरकार अपने चुनावी घोषणापत्र में संविदा कर्मियों के लिए किए गए वादे को पूरा कर संविदा कर्मियों को नियमित करे।
प्रदेशाध्यक्ष ने कहा शमशेर ख़ान भालू पहले भी अपने साथियों के साथ उर्दू भाषा तथा मदरसा पैराटीचर्स को नियमित करने की मांग को लेकर दांडी यात्रा निकाल चुके हैं लेकिन सरकार की ओर से सिर्फ़ आश्वासन देकर इनकी आवाज़ को दबाने की कोशिश की गई है।
प्रदेशाध्यक्ष ने आगे कहा कि वेलफेयर पार्टी ऑफ़ इंडिया गहलोत सरकार के उर्दू भाषा के साथ भेदभाव तथा मदरसा पैराटीचर्स व अन्य संविदाकर्मियों के साथ की गई वादाख़िलाफ़ी के विरुद्ध आवाज़ बुलंद करती रही है तथा यदि सरकार उर्दू भाषा के साथ भेदभाव करना बंद नहीं करती और संविदाकर्मियों को नियमित करने के वादे को तुरंत पूरा नहीं करती है तो पार्टी अपने स्तर पर भी प्रदेश स्तर पर सरकार के विरुद्ध अभियान की रूप रेखा तैय्यार करेगी। यह जानकारी मीडिया प्रभारी ने प्रेसनोट के माध्यम से मीडिया को प्रदान की।