www.daylife.page
घड़साना। पत्रकार संघ की वार्षिक बैठक रविवार को व्यापार मंडल भवन में निवर्तमान अध्यक्ष प्यारेलाल थालोड़ की अध्यक्षता में हुई। जिसमें सभी पत्रकारों के हितार्थ संगठन को मजबूत करने, राज्य सरकार से पत्रकारों के लिए कस्बे में सस्ते दर पर भूखंड आंवटित कराने का प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में नई कार्यकारिणी गठन करना चर्चा की गई सर्वसम्मति से कार्यकारिणी गठित की गई।
जिसमें अध्यक्ष रमेश राजपूत फर्स्ट इंडिया न्यूज, राष्ट्रीय छवि, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामनारायण पारीक दैनिक नवज्योति, जगरूप सिंह इंसा सच कहूं, सचिव चिन्नू स्वामी, जी टीवी राजस्थान, सहसचिव शिवशंकर बिश्नोई किसान हित, कोषाध्यक्ष सुभाष चौधरी मरुधर न्यूज, संगठन मंत्री हरनाम सिंह राय स्वतंत्र प्रेस, संरक्षक मंडल में प्यारेलाल थालोड़ दैनिक भास्कर, बजरंग सारस्वत राजस्थान पत्रिका, रवि बिश्नोई इंडिया टुडे मीडिया, टीवी रिपोर्टरचुने गए।