कबड्ड़ी महाकुंभ प्रतियोगिता
www.daylife.page
जयपुर। आदर्श ग्राम गुढासुर्जन मे रात्रि कबड्डी महाकुंभ प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव व आमेर से कांग्रेस के प्रत्याशी प्रशांत सहदेव शर्मा की विशिष्ट अतिथि, जयपुर शहर जिला कांग्रेस के महामंत्री पी.डी.शर्मा DSC ग्रामीण के सचिव व वार्ड 6 के कांग्रेस प्रत्याशी रामकुमार यादव, गुढासुर्जन के सरपंच राजेंद्र यादव, सरपंच संघ के अध्यक्ष रामजीलाल यादव सिरसली से कालूराम भावरिया, ओंकार मल घोघड व गाँव के गणमान्य लोग उपस्थित थे।
कबड्डी महाकुंभ के संयोजक शिवकुमार, शिंभू यादव, विष्णु शर्मा, विजय यादव, सरदार यादव, राजकरण यादव इन सबको प्रशांत शर्मा ने बधाई देते हुये कहा की आज का युवा कबड्डी जैसा जो कि गांवों का, ग्रामीण क्षैत्र का परम्परागत खेल रहा है, को बढावा देने के लिये समय-समय पर ऐसे खेलों का आयोजन होते रहना चाहिए इससे ग्रामीण युवा वर्ग को बडावा मिलेगा। महामंत्री पी.डी.शर्मा ने कहा युवा जैसे खेलों के लिए आगे आ रहे है ऐसे ही अपने गांव व ग्राम पंचायतों के विकास के कार्यो मे भी बढचढ कर हिस्सा लेने आगे आना चाहिए।
अतिथियों का स्वागत संयोजक शिव कुमार, शिंभू यादव, विष्णु शर्मा, विजय यादव, सरदार यादव, राजकरण यादव ने माला व साफा पहनाकर किया। ग्राम पंचायत गुढासुर्जन के सरपंच राजेन्द्र यादव ने सभी अतिथियों का धन्यवाद देते हुये कहा कि हमारे गांव के युवा साथी पंकज शर्मा ने ग्राम पंचायत गुढासुर्जन को डा. मनमोहन सिंह द्वारा गोद दिलाकर आदर्श ग्राम पंचायत बनवाकर युवाओ का मान बढ़ाया है। यहां के युवा बहुत जाग्रत है व ग्राम पंचायत में विकास का कुछ न कुछ कार्य करना चाहता है। जिसकी पहल युवा साथियों ने इस कबड्डी महाकुंभ से प्रारंभ कर दिया है। खेल से युवा स्वस्थ्य रहेगा तब ही देश, प्रदेश का युवा आगे बढ़ेगा।