अखिल भारतीय माली (सैनी) सेवा सदन संस्थान की बैठक


www.daylife.page

भीलवाड़ा। अखिल भारतीय माली (सैनी) सेवा सदन संस्थान पुष्कर की प्रबंध कार्यकारिणी की बैठक पुष्कर स्थित माली समाज की धर्मशाला में आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष बाबूलाल दगदी ने की। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष मांगीलाल भाटी, रूपचंद मारोठिया, जयराम सोलंकी, सेवाराम दगदी, मुकेश अजमेरा, मदन लाल भाटी, गोपाल लाल माली, सत्यनारायण भाटी, भागचंद पंवार व ताराचंद गहलोत सहित कई उपस्थित थे।