जाफ़र लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। ओम चौधरी प्रदेश उपाध्यक्ष पंचायती राज मंत्रालय कर्मचारी संगठन राजस्थान व ओबीसी महासभा जयपुर जिला अध्यक्ष ने बताया कि स्व.श्रीमती मूंगी देवी बराला चेयरमैन बराला हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर चोमू की प्रथम पुण्यतिथि पर बराला हॉस्पिटल के तत्वधान में विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इस रक्तदान शिविर में डॉक्टर दंपत्ति डॉ शिखा मील व डॉ.अमित बराला ने एक साथ व डॉ. दीपिका तथा कई युवाओं,महिलाओं ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया।
कालूराम सेठी ने 13 वीं बार रक्तदान किया व शरद कुमार कानव ने लालासर किशनगढ़ रेनवाल से पहुंचकर 5 वीं बार रक्तदान किया। इस विशाल रक्तदान शिविर में पहुंच कर ओम चौधरी ने स्वर्गीय श्रीमती मुन्नी देवी बराला को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की ओर रक्त दाताओं का हौसला अफजाई किया और कहा कि रक्तदान महादान हैं।
इस दौरान डॉ ग्यारसीलाल बराला, सुरेश शेरावत, लालचन्द झाझड़िया, सुभाष शेरावत, सुरज चौधरी, कृष्ण सैनी, डॉ हनुमान बराला, राम कुमार गौलाडा, डॉक्टर सृष्टि बराला, डॉक्टर हरफूल चौधरी, नर्सिंग स्टॉप, बराला हॉस्पिटल स्टॉप उपस्थित रहे।