अनेक शख़्सियतों को मिला सम्मान
www.daylife.page
जयपुर। इस वर्ष का शख्सियत अवार्ड सीजन 9 जयपुर के रेडिसन ब्लू में आयोजित हुआ जिसमें सम्पूर्ण भारतवर्ष से चुनिंदा शख्सियत एकत्रित हुई जिसमें पद्मश्री गुलाबो सपेरा, फ़िल्म एक्टर राकेश बेदी, अभिनेत्री एवं न्यूज़ एंकर चारुल मलिक, न्यूज एंकर विजेंद्र सोलंकी, समाजसेवी रश्मि मिश्रा, दिलीप जाखड़ (IPS), पंकज ओझा (RAS), नवरत्न प्रजापति, गरिमा जोशी, जीशान और फैज़ान (साबरी ब्रदर्स), हरमन राम, राजा हसन और ममता राय को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता गुरुजी बालमुकुन्दाचार्य (बालाजी हाथोज धाम ने की, सम्मानित अतिथियों मैं गोविंद पारिख अतिरिक्त निदेशक जनसंपर्क राजस्थान सरकार, समाजसेवी सुनील तिवारी, विप्र सेना अध्यक्ष सुनील उदैया, फ़िल्म एक्टर सौरभ रॉय मौजूद रहे। जैसाकि आप सभी जानते हैं शख्सियत पत्रिका का प्रकाशन विगत 2003 से साहित्यिक, सांस्कृतिक, एवं सामाजिक विषयों पर किया जा रहा है। इसी क्रम में 2013 से शख्सियत अवार्ड का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे समाज के विभिन्न कार्य क्षेत्रों में कार्य कर रही प्रतिभाओ को उनके उत्कृष्ठ कार्यो के लिए सम्मानित करने का कार्य संस्था कर रही है।