हथियार सहित दो बदमाशों को गिरफ्तार किया

एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस व धारदार चाकू व बाइक जप्त

शैलेश माथुर की रिपोर्ट

www.daylife.page  

सांभरझील (जयपुर)। जिला पुलिस अधीक्षक, जयपुर ग्रामीण शंकरदत्त शर्मा द्वारा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी एवं अवैध हथियारों के खिलाफ प्रभावी कानूनी कार्यवाही करने के सम्बन्ध में चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दूदू डॉ0 तेजपाल सिंह व वृत्ताधिकारी सांभरलेक सुश्री कीर्ति सिंह के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी जोबनेर रामस्वरूप के नेतृत्व में टीम का गठन कर विश्वसनीय सूत्रों के आधार पर दो बदमाशों से एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, एक धारदार चाकू व बाइक जप्त कर इनसे कड़ी पूछताछ की जा रही है। 

पुलिस ने बताया कि हिंगोनिया से पचकोडिया रोड पर सुप्रीम महाविद्यालय की तरफ जाने वाले रास्ते पर मोटरसाईकिल लेकर खड़े अभियुक्त कुन्दन सिंह पुत्र मोहन सिंह, जाति राजपूत, उम्र 22 साल, निवासी दलतपुरा, थाना दांतारामगढ, जिला सीकर व सन्नी सोनी पुत्र राजेश सोनी जाति सुनार, उम्र 21 साल, निवासी प्लॉट नंबर 42, निवारू रोड, 21 साऊथ कॉलोनी, थाना झोटवाड़ा, जिला जयपुर से उपरोक्त हथियार बरामद किये गये हैं, जिनसे आगामी अनुसंधान के जिले पूछताछ जारी है। गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीबद्ध किया गया है। इन दोनों ही बदमाशों के खिलाफ पहले भी अनेक आपराधिक मुकदमें दर्ज है।