कोविड स्वास्थ्य सहायको ने किया कार्यग्रहण

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page

मनोहरपुर (जयपुर)। राजस्थान स्वास्थ्य सहायक एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव मोहन लाल शर्मा ने बताया कि जयपुर जिले में 2110 स्वास्थ्य सहायक की भर्ती प्रक्रिया में से 1834 लोगों का दस्तावेज सत्यापन करवाकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नरोतम शर्मा द्वारा भर्ती प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई।

जिसमें सभी स्वास्थ्य सहायक छात्रों को तहसील के अनुसार अपने-अपने ब्लॉक में कार्य ग्रहण के लिए आवंटन कर दिया गया। महासचिव मोहन लाल शर्मा ने बताया इस भर्ती के लिए पिछले 4 महीने से लगातार सीएमएचओ ऑफिस पर धरना प्रदर्शन के बाद इस भर्ती प्रक्रिया को पूर्ण किया गया। शाहपुरा ब्लॉक में 109 स्वास्थ्य सहायक अभियार्थीओं की नियुक्ति हुई है जिसमें आज शाहपुरा ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विनोद शर्मा के द्वारा सभी कोविड स्वास्थ्य सहायक अभियार्थीओं को नियुक्ति दे दी गई है।

इन स्वास्थ्य सहायक अभियार्थियो की मदद से वर्तमान में फेल रहे डेंगू, कोरोना, मलेरिया इन सभी रोगों की रोकथाम के लिए इनको घर-घर सर्वे के लिए लगाया जाएगा जिसके लिए इन सभी को ग्राम पंचायत, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगाया गया है।