इस अवसर पर गोष्ठी का संचालन जयपुर से विजय लक्ष्मी जाँगिड़ ने किया
www.daylife.page
जयपुर। देश की प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय हिंदी संस्थान "हिंदगी हिंदी है जिंदगी" द्वारा हिंदी शिक्षकों को सम्मानित किया गया। देश-विदेश से हजारों हिंदी शिक्षकों ने प्रविष्ठियां भेजी जिनमें से वरिष्ठ निर्णायकों द्वारा 5 शिक्षिकाओं का चयन किया।
ओमान से श्रीमती सुनन्दा, दिल्ली से डॉक्टर माधुरी व डॉक्टर शिक्षा कौशिक, श्रीमती शैली विज चंडीगढ़ से व जयपुर से श्रीमती विजय लक्ष्मी जाँगिड़ को "समर्थ शिक्षक सम्मान" से सम्मानित किया गया। हिंदगी हिंदी है जिंदगी के संस्थापक डॉक्टर ऋषि शर्मा ने बताया कि शिक्षक दिवस के अवसर पर समर्थ शिक्षक सम्मान से सम्मानित शिक्षिकाओं के साथ गहन व विचारोतेजक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
"डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के शैक्षिक विचार" विषय पर आयोजित इस विचार गोष्ठी का संचालन जयपुर से विजय लक्ष्मी जाँगिड़ ने किया।