पुलिसकर्मियो ने व्यापारी को अपराधी समझ कर पीटा

www.daylife.page

भीलवाडा। शहर के भीमंगज थाना पुलिस ने एक इलेक्ट्रोनिक व्यापारी को यह कहते हुए पीट दिया कि उसकी शक्ल किसी अपराधी से मिलती है।  पुलिस की गिरफ्त से छुटे व्यापारी ने मंगलवार को जिला पुलिस अधीक्षक को रिपोर्ट देकर दोषियो के खिलाफ कार्यवाही मांग की है। आर.के काॅलोनी निवासी सुनील पुत्र गिरधारी लाल बोहरा अपनी रिपोर्ट मे बताय कि वह 20 सितंबर को अपनी बेटी के लिये बुखार की दवा खरीदने के लिये घर से बाजार निकला रास्ते में दो पुलिसकर्मियो ने उसकी शक्ल अपराधी से मिलने की शंका के आधार पर उसे पकडकर भीमगंज थाने में बैठा दिया। थाने में उसे यातनाए दी गई बाद में जब पुलिसकर्मियो को अपनी गलती का अहसास हुआ तो उन्होने खाली कागजो पर हस्ताक्षर करवाने की कोशिश की, नही करने पर उसे 151 में बन्द कर दिया। व्यापारी ने कार्यवाही की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक को रिपोर्ट दी।