भीलवाड़ा। अखिल भारतीय जैन संस्कार महिला मंच सुवाणा के तत्वाधान में मुनि सिद्वार्थ की प्रेरणा से मासखमण करने वाली तपस्वी बहिन श्रीमती सुधा भैरूसिंह मेहता का चूनर ओढा कर बहुमान किया। इस अवसर पर मंच की अध्यक्षा शालु चपलोत, मंत्री सरोज चपलोत, खुशबु चपलोत, सीमा चपलोत, पुष्पा चपलोत, आशा चपलोत, विजयलक्ष्मी हिंगड, सविता चपलोत, शीला सुराणा, सुमित्रा हिंगड, चीनू चपलोत व पारस हिंगड सहित कई सदस्याए उपस्थित थी।
जैन संस्कार महिला मंच ने किया 'बहुमान'
www.daylife.page