जीवन को तनाव मुक्त रखने के लिये मेडिटेशन करें : रीना दीदी

ब्रह्मकुमारीज केन्द्र के अनुभूति कुंज पर आध्यात्मिक संदेश दिया

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page

सांभरझील (जयपुर)। यहां ब्रह्मकुमारी केन्द्र के अनुभूति कुंज पर बुधवार को आयोजित आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें ब्रह्मकुमारी रीना दीदी ने कहा कि मनुष्य को प्रतिदिन कम से कम तीन मिनट मेडिटेशन का नियमित अभ्यास करना चाहिये, यह तनाव से मुक्ति का सरल उपाय है। नियमित किया गये ध्यान से मनुष्य का चित्त शांत रहता है तथा अनर्गल विचारों का आवेग भी धीरे धीरे समाप्त हो जाता है। उन्होंने कहा कि संस्था का मूल उद्देश्य नैतिक चरित्र निर्माण करना ही नहीं बल्कि सभी को परमात्मा से जोड़ने का संदेश भी देना है, उन्होंने बताया कि संस्था की ओर से 19 प्रकार की विंग्स बनायी गयी है, जिसमें प्रमुख रूप से मेडिकल, सोशल, यूथ, महिला सक्रिय रूप से काम कर रही है। 

इसके माध्यम से नारी सशक्तिकरण, बेटी बचाओं बेटी पढाओ व नारी सुरक्षा जैसे विषयों पर भी प्रभारी तरीके से काम किया जा रहा है। इस मौके पर नन्हे मुन्ने बच्चों की ओर से कृष्ण के जीवन पर आधारित बाल स्वरूपों की मनमोहक जीवंत झांकी ने सभी का मन मोहा। बच्चों की ओर से मटकी फोड व नृत्य नाटिकाओं की प्रस्तुतियां भी पेश की गयी। कार्यक्रम के अंत में नगर के प्रथम नागरिक बालकिशन जांगिड़, केन्द्र की मुख्य संचालिका उर्मिला दीदी के संयुक्त सानिध्य में नवनिर्मित उद्यान में अमरूद, चीकू, अनार सहित अनेक प्रकार के पौधे लगाये गये। इस अवसर पर केन्द्र के प्रमोद कुमार जोशी, सुनिल गोयल, भरत सिंधी, सीताराम सैनी, हेमराज सैनी, भंवर जांगिड़, प्रकाश सिंधी सहित अनेक की मौजूदगी रही।