भीलवाड़ा। राजस्थान ड्रॉप रो बॉल एसोसिएशन प्रदेश सचिव लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने लोकसभा सांसद दिया कुमारी से मिलकर स्वदेशी खेल ड्रॉप रोबॉल को खेल मंत्रालय से मान्यता दिलाने की मांग रखी राठौड़ ने कहा कि बॉल नाम का एकमात्र भारतीय स्वदेशी खेल है जो सरकार की उपेक्षा के कारण आगे बढ़ने से वंचित है भारत के बाद संपूर्ण विश्व में यह खेल बड़े ही चाव से खेला जाता है।
इस खेल की वर्ल्ड यूनिवर्सिटी ओर वर्ल्ड स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता भी होती है लेकिन हमारी सरकार के ढुलमुल रवैए के कारण अभी तक यह खेल खेल मंत्रालय मान्यता प्राप्त नहीं कर पाया है जिसके कारण बच्चों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। राठौड़ ने राजसमंद लोकसभा सांसद दिया कुमारी से मिलकर इस खेल को मान्यता दिलाने का मुद्दा लोकसभा में उठाने का आग्रह किया और खेल मंत्री अनुराग जी ठाकुर को पत्र लिखकर एवं ईमेल द्वारा भी इस खेल को मान्यता दिलाने का आग्रह करने का निवेदन किया साथ मे बहादुर सिंह, दीपेंद्र सिंह सहित अनेक खिलाड़ियों ने मांग रखी।