भीलवाडा। शहर के हरिशेवा उदासीन आश्रम भीलवाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन को हरिद्वार स्थित स्वामी परमानंद उदासीन आश्रम, मायापुर, श्रवणनाथ नगर, हरिद्वार उत्तराखंड का महंत नियुक्त किया गया। इस अवसर पर भीलवाड़ा से हेमंत वच्छानी, हरीश गुरनानी, कन्हैयालाल मोरयानी, सूरत से सुरेश आहूजा, भोपाल से चंदर लालचंदानी, अहमदाबाद से जयराम अभिचंदानी, दिल्ली से संजय आहूजा, कोटा से राजू चावरानी, बड़ोदा से नितिन नोतानी, मुंबई से राहुल बालानी, अजमेर से लक्ष्मण दोलतानी आदि उपस्थित थे।
स्वामी हंसराम उदासीन को मिली महंताई
www.daylife.page