शहीद मुकेश की पुण्यतिथि पर रामपुरा में निकाली तिरंगा रैली

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। सीआरपीएफ जयपुर के असिस्टेंट कमांडेंट भुनेश्वर, सब इंस्पेक्टर अनूप सिंह मीणा, इंस्पेक्टर सीताराम, भाजपा नेता महेश हलसर आदि ने कहा कि देश की आन, बान ओर शान के लिए अपनी जान न्यौछावर करने वाले देश के शहीदों का सम्मान करना प्रत्येक भारतीय का प्रथम कर्तव्य है। शहीदों की शहादत को नमन एक दिन नहीं बल्कि प्रत्येक दिन होना चाहिए। अथितियों ने यह बात शुक्रवार को रामपुरा गांव में युवाओं की ओर से शहीद मुकेश कुमार बुनकर की पुण्यतिथि पर आयोजित तिरंगा रैली में उपस्थित बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि रामपुरा में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी युवाओं ने शहीद की शहादत में इस तरह का कार्यक्रम किया है। लोगों ने शहीद मुकेश कुमार बुनकर के शहीद स्मारक पर अतिथियों सहित शहीद के पिता रामसहाय बुनकर, वीरांगना बीना देवी, पुत्र ब्रजेश, मां कमला देवी, भाई विकास जेवरिया,पुत्री मोनिका, इशिका, हंसादेवी, सीता देवी, निकिता जेवरिया सहित शहीद प्रतिमा को पुष्पअर्पित व माला पहनाकर श्रद्धांजलि दी गई। शहीद के परिजनों को माला व साफा पहनाकर सम्मानित भी किया गया। 

अध्यक्षता पूर्व सरपंच रामसहाय बुनकर ने करते हुए कहा कि क्षेत्र में तिरंगा रैली निकाल कर युवा लोगों के अंदर देशभक्ति की अलख जगाने की कोशिश कर रहे है जो सराहनीय कदम है। शहीदों के बलिदान से देश को आजादी और सुरक्षा मिली है। सीमा पर तैनात वीर जवानों के त्याग और बलिदान के कारण ही हम अपने घरों में शांति और सुरक्षा से रह रहे है। शहीदों ओर उनके परिजनों का सम्मान करना हमारा कर्तव्य है। 

कार्यक्रम मंच संचालन सामाजिक कार्यकर्ता पूरणमल बुनकर ने किया। प्रमोद मीणा, सुरेश कुमार,अलकेश पलसानिया,धर्मेंद्र जेवरिया,मुरारी स्वामी आदि ने भी विचार व्यक्त किए। अतिथियों ने तिरंगा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। तिरंगा रैली विभिन्न मार्गों से होते हुए शाहपुरा पहुंची। शाहपुरा में विभिन्न स्थानों पर शहर वासियों ने शहीद तिरंगा रैली पर पुष्प वर्षा कर पुष्पाजंलि अर्पित की। तिरंगा रैली वापस रामपुरा में शहीद स्मारक पर जाकर सम्पन्न हुई। रास्ते मे जगह-जगह लोगों ने रैली का फूलों की वर्षा कर स्वागत किया। रैली में उपस्थित युवाओं ने वंदे मातरम, हिंदुस्तान जिंदाबाद, देश के अमर शहीदों की जय के साथ अन्य देश भक्ति भरे नारे लगाकर क्षेत्र का माहौल भक्तिमय बना दिया।

माओवादियों से लोहा लेते हुए थे चतरा में शहीद

शहीद मुकेश के पिता रामसहाय बुनकर ने बताया कि मुकेश कोबरा बटालियन का जांबाज सिपाही था। 2012 में झारखंड के चतरा जिले के जूरी रापदा गांव में माओवादियों के खिलाफ आपरेशन का संचालन किया गया था। अग्रिम पंक्ति में लड़ते हुए माओवादियों की गोली से जख्मी होने के बावजूद अंतिम क्षण तक कई माओवादियों को मौत के घाट उतारकर उनका रास्ता रोके रखा, जख्मी होने पर शहीद मुकेश को दिल्ली अस्पताल में भर्ती कराया गया। भर्ती होने के करीब 8 दिन बाद मुकेश ने दम तोड़ दिया था। देश की खातिर लड़ते-लड़ते दुनिया से अलविदा हो जाने के बाद आज भी शहीद मुकेश के परिवार को उसकी चिंता सताती रहती है।

इस अवसर पर वीरेंद्र चौधरी, सुभाष रातावाल, नानूराम,सचिन कुमार मीणा, कान सिंह यादव, धर्मपाल यादव, कांस्टेबल नवीन यादव, संतोष मीणा,अजय कुमार, हितेश, जीतू, अजय दिक्षित सहित सैकड़ों युवाओं व ग्रामीणों ने रैली मे शिरकत की।