जयपुर। इंडियन सोसाइटी फॉर प्रमोशन ऑफ इंग्लिश लैंग्वेज एंड लिटरेचर (आइस्पैल) के जयपुर फोरम का वर्चुअल तरीके से जूम प्लेटफार्म पर छह बजे शुभारम्भ किया गया। इस मौके पर डाॅ. जी.ए. घनश्याम, फाउंडर और जनरल सैकट्ररी, आइस्पैल और प्रोफेसर आफ इंगलिश, डायरेक्टरेट ऑफ हायर एजुकेशन, रायपुर, छतीसगढ ने आइस्पैल की कार्य शैली और उद्देश्य से अवगत करवाया।
डॉ. शालिनी यादव, कनवीनर, आइस्पैल जयपुर फोरम और प्रोफेसर, अंग्रेजी विभाग, कॉम्प्यूकॉम इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, जयपुर ने डाॅ. प्रशांत चक्रवर्ती, वाइस प्रेसिडेंट, आइस्पैल को गेस्ट ऑफ आनर के रूप मे औपचारिक अधिष्ठान के लिए आमंत्रित किया। प्रोफेसर चक्रवर्ती द्वारा उद्घाटन के पश्चात डाॅ. कॅवर दिनेश सिंह, प्रोफेसर और हेड, अंग्रेजी विभाग, शिमला, हिमाचल प्रदेश ने रिसोर्स पर्सन के रूप में शिक्षाविदों और विद्वानों सहित सभी को ये बताया कि साहित्य के माध्यम से अंग्रेजी भाषा कैसे सीखी और सिखाई जाए। प्रोफेसर राजुल भार्गव, अंग्रेजी विभाग, राजस्थान युनिवर्सिटी, जयपुर ने चेयर पर्सन के भूमिका निभाते हुए कार्यक्रम को आगे बढाया और सलाह दी कि साहित्य और भाषा को सही तालमेल के साथ इस्तेमाल किया जाना चाहिए। प्रमोद ढींगले ने टेक्नीकल प्रसारण का विशेष ध्यान रखकर सहायता की। फोरम के विधिवत शुभारंभ को विभिन्न सोशल मीडिया माध्यमों से लाइव देश के चारों कोनों मे बैठे लोग देख पाए।
इस अवसर पर हसीना कबीर, इवेंट कोर्डिनेटर और असिंटटेंट प्रोफेसर, विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी, जयपुर ने सबका धन्यवाद ज्ञापित किया। अन्ततः सभी साहित्यकारों और साहित्य प्रेमियों ने एकजुट होकर भाषा और साहित्य को जयपुर मे और अधिक बढ़ावा देने आह्वान किया।