जाफ़र लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। मनोहरपुर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हरियाणा निर्मित अवैध शराब परिवहन करने के मामले में 3 साल से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि 19 दिसंबर 2018 को नाकाबंदी के दौरान कोटपूतली की ओर से आ रहे ट्रक को रुकवा कर चेक करने पर गाजर के कट्टों के नीचे हरियाणा निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब भरी हुई थी उक्त मामले में आरोपी फरार चल रहा था। आरोपी को पकड़ने के लिए टीम गठित कर गहनता से तलाश शुरू की गई मुखबिर से सूचना मिली कि भंवर लाल बिश्नोई किसी काम से कोटपुतली की ओर जा रहा है सूचना पर मनोहरपुर टोल प्लाजा पर नाकाबंदी शुरू कर मुलजिम भंवर लाल बिश्नोई पुत्र विजयराज बिश्नोई उम्र 46 वर्ष निवासी डीगांव थाना करड़ा जिला जालौर को गिरफ्तार किया।
उक्त मामले में पूर्व में चालक हरिराम पुत्र किसनाराम उम्र 28 वर्ष निवासी नेहड़ा थाना रोहट जिला पाली व खलासी श्रवन लाल पुत्र लाखाराम उम्र 25 वर्ष निवासी नेहड़ा थाना रोहट जिला पाली को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है।