नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में 275 रोगी लाभान्वित


www.daylife.page

जयपुर। लवकुशनगर प्रथम विकास समिति,स्पर्श वेलफेयर सोसाइटी और शिव बिहार- बी समिति के संयुक्त तत्वाधान में मानसरोवर इंडस जयपुर हॉस्पिटल में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वार्ड 70 पार्षद रामअवतार गुप्ता, वार्ड 68 पार्षद हरीश शर्मा, स्पर्श वेलफेयर सोसायटी अध्यक्ष कुसुम गोविंद अग्रवाल लवकुश समिति अध्यक्ष पीडी सोनी प्रदेश अध्यक्ष वैश्य रामअवतार सिंहल एवं गणमान्य कमल नानुवाला, रामबाबु आमारिया रमेश बसंल, सुनिता अग्रवाल कार्यकारी अध्यक्ष, मनोज जैन, विरेन्द सिंह झाला, अमित कुच्छल सरंक्षक, मनोहर भट्ट, श्रीमती पुप्पा मंगल, विनिता अग्रवाल वार्ड संयोजिका, अंजना पालीवाल बुथ अध्यक्ष, राकेश सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। 

शिविर में हॉस्पिटल के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. के.एस. भाटिया, मस्तिष्क रोग विशेषज्ञ डॉ. कैलाश धाकड़, पेट एवं मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. नरेश गर्ग, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रतिभा वर्मा, जनरल फिजीशियन डॉ संजय वर्मा, अस्थि और जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ. दिलीप मेहता, शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ कक्षा अभिषेक गुप्ता, कान नाक गला रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेंद्र डाबरिया ने सेवाएं दी। 

जयपुर हॉस्पिटल के मैनेजर सत्यनारायण शर्मा एवं देवेंद्र लवानिया ने बताया कि इंडस जयपुर हॉस्पिटल राज्य सरकार के कर्मचारियों, पेंशनर, सीजीएचएस, रेलवे, आयुष्मान भारत, जिप्सा एवं अन्य प्रमुख टीपीए से इलाज के लिए अधिकृत है। हॉस्पिटल के ग्रुप सीईओ डॉक्टर तेज कुमार शर्मा ने पधारे हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। शिविर में डॉ. रितु चौधरी सीओओ, राम रतन चौधरी नर्सिंग अधीक्षक, कुलदीप शर्मा मार्केटिंग हैड व टीम ने अपनी सेवाएं दी शिविर के अन्त में गोविन्द अग्रवाल ने विशिष्ठ अतिथियों का धन्यवाद किया और बताया कि यह शिविर आसपास कि कालोनी के निवासियों के लिये बहुत ही कारगर रहा। (प्रेस विज्ञप्ति)