तेजाजी महाराज के मेले में भंडारे का आयोजन

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। ग्राम पंचायत नवलपुरा के जोहड़े में तेजाजी महाराज के वार्षिक मेले एवं भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में श्रद्धालुओं ने खरीदारी कर आनंद उठाया। एवं तेजाजी महाराज के थान पर मत्था टेककर परिवार की सुख समृद्धि की कामना की व भंडारे में भक्तों ने पंगत प्रसादी ग्रहण की। 

सामाजिक कार्यकर्ता संतोष कुमार वर्मा ने बताया कि तेजाजी महाराज के वार्षिक मेले भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें मंदिर परिसर को भव्य रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया एवं स्थानीय कलाकारों के द्वारा मनमोहक भजनों की प्रस्तुति देकर भक्तों को रिझाया वही भंडारे में कलाकारों के द्वारा नेहड़ा की प्रस्तुति भी दी गई। 

इसके साथ ही दोपहर के बाद में भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें भक्तों ने पंगत प्रसादी ग्रहण की। इस दौरान मेले भंडारे में श्रद्धालुओं सहित गांव के गणमान्य लोग मौजूद रहे।