कोरोना बचाव पर रंगोली बनाकर दे रहे हैं सन्देश

गोपाल किरन समाजसेवी संस्था के बैनर तले


http//www.daylife.page

ग्वालियर। हौसलें अगर बुलंद हों तो मंजिलें आसान हो जाती हैं। कुछ कर गुजरने का जज्बा अगर हममें हो तो कोई भी काम नामुमकिन नहीं होता। ग्वालियर जिले मे काफी प्रतिभा है जिनको सही मार्गदर्शन मिले तो अपनी  पहिचान का स्थापित होने के लिए मोहताज नही है होना पड़ेगा और अपनी प्रतिभा के दम पर विदेशी धरती पर भारतीय होने का गौरव प्राप्त करेंगे और विश्व को दिखाया भी है। 

गोपाल किरन समाजसेवी संस्था के अध्यक्ष श्रीप्रकाश सिंह निमराजे के नेतृत्व में श्रीमति संगीता शाक्य मुख़्य संरक्षक, कैलाश चन्द्र मीणा, मंडल अधिकारी वन के संरक्षकत्व में जहांआरा के मार्गदर्शन कु. आंकक्षा सिंह  वरूण और ऎश्वर्या वरुण जी के परामर्श पर ग्वालियर के प्रमुख स्थानों पर कोरोना के प्रति सभी को जागरूकता के लिए बच्चों ने रंगोली बनाकर सन्देश दिया कि वह कैसे अपना बचाव कर सकते है क्योंकि ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है तीसरी लहर आने की संभावना व्यक्त की जा रही है।

श्रीप्रकाश सिंह निमराजे अध्यक्ष गोपाल किरन  समाजसेवी संस्था ने कोरोना बचाव व सुरक्षा हेतु लोगों को कोरोना से बचाव की समझाइश दी गई साथ ही साथ मास्क एवं सेनेटाइजर के उपयोग पर बात की बताया कि संस्था समाज से सरोकार ओर विकास पर अलग-अलग तरह के जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित करती रहती है, 18 से कम उम्र के बच्चों एवं उनकी माताओं को मास्क, सेनेटाइजर वितरण कर, इसका हमेशा इस्तेमाल, हाथों को सही तरीके से साफ रखना इत्यादि बात की। विश्व के साथ हमारा देश कोरोना संक्रमित बीमारी से जूझ रहा है इससे बचने के लिए हमें चाहिए कि हम लोग अपने आपको को जागरूक करें और अफवाहों पर ध्यान ना दें। फिलहाल इस बीमारी को यही कह सकते हैं की जानकारी ही बचाव है। जहाँआरा जी ने वेक्सीन की उपयोगिता पर अपनी बात रखी। कु. आकंक्षा सिंह  वरुण जी ने बताया कि जहाँ एक ओर पूरे देश में कोरोना महामारी की वजह से पूरे देश में लॉक डाउन ओर दूसरी लहर में मौत का आतंक था तो सरकार ने कोरोना कर्फ्यू के माध्यम से लोगों को घरों में सुरक्षित रहने की सलाह दी है। 

लोग कोरोना वायरस के भय से अपने घरू मैं सुरक्षित महसूस कर रहे है वही दूसरी ओर गोपाल किरन समाजसेवी संस्था के अध्यक्ष श्रीप्रकाश सिंह निमराजे, समुदाय की यथा संभव सहायता कर रही है फिर चाहे गरीब निर्धन लोगों को भोजन वितरण हो, सूखा राशन वितरण कार्य, कोरोना सर्वे, संभावित मरीजो की पह्चान, मास्क वितरण, कोरोना पॉजिटिव परिवार की काउंसलिग कर मनोबल बढ़ाना, मास्क पहनने का सही तरीका सीखाना, फिजिकल दूरी  बनाये रखना, समुदाय को कोविड़-19 की गाइडलाइन के नियमो का पालन करने की सलाह देकर  और कोरोना हेल्पलाइन लाइन चालू कर जागरूक कर ज्यादा से ज्यादा कोरोना वेक्सीन लगवाकर जागरूकता अभियान भी  चला रही है। वह बहुत ही सरल हृदय है दुसरो के सहयोग के लिए सदेव तैयार रहती है वह कभी किसी दुःखी व्यकित के आंसू नहीं देख पाती और हर  व्यकित की सहायता हेतु हमेशा तैयार रहती है उनके सेवा के इस जज्बे को हमारा सलाम है। ऐसे साथी से समाज के लोग सीख ले रहे है और इस महामारी में सहयोग कर रहे है।

रंगोली में विभिन्न रंगों का उपयोग कर स्लोगन का उपयोग किया गया जिससे प्रमुख नारे रंगोली के साथ देखो मगर प्यार से... कोरोना डरता है वेक्सीन की मार से, दो गज दूरी मास्क है जरूरी, हंस मत पगली प्यार हो जाएगा टीका लगवा ले, कोरोना हार जाएगा, स्टे होम, का उपयोग किया गया। जिसको लोगों ने बहुत सराहा है। ऎश्वर्या वरुण ने एक अच्छी रंगोली कम समय में कैसे तैयार की जा सकती है उसके बारे में रंगोली के बनाने के अनुभव को शेयर कर समुदाय को अपना सन्देश दिया। इसको तैयार करने में आकंक्षा सिंह की भूमिका रही। इस अवसर पर राधा, एडवोकेट सुदामा प्रसाद आदि उपस्थित रहे। इस रंगोली मैं  जिला बाल अधिकार फोरम ग्वालियर, बाल संसद, स्कूल फोरम के बच्चों ने सक्रिय भागीदारी की।