साढे पांच लाख रूपये होंगे खर्च, एक टन वजन का होगा कास्ट मेटेरियल खम्भा
शैलेश माथुर की रिपोेर्ट
www.daylife.page
सांभरझील (जयपुर)। सांभर के सार्वजनिक नेहरू बालोद्यान के नजदीक पांच बत्ती सर्किल को पर्यटन के अनुरूप लुक देने का काम तेज गति से शुरू कर दिया गया है, इसके लिये पुराने जर्जर सर्किल को तोड़ कर नया निर्माण करवाया जा रहा है। वर्तमान में बढते ट्रेफिक के दबाव को ध्यान में रखते हुये इसे नयी तकनीक से बनाया जा रहा है। सर्किल का निर्माण आरसीसी से होगा तथा इस सर्किल की गोलाई पर खास तरह का पत्थर लगाया जायेगा।
सर्किल में चार प्रकार की वाटर प्रूफ विभिन्न रंगों की लाईट लगायी जायेगी। इस सर्किल के ऊपर करीब 21 मीटर लम्बाई का अहमदाबाद से मंगवाया गया करीब एक हजार किलो वजन का कास्ट मेटेरियल से तैयार हुआ डिजाईनयुक्त दो चरणों में पोल स्थापित भी कर दिया गया है। सावर्जनिक रोशनी के बेहतर इंतजाम के लिये पोल के मध्य से लेकर चारों दिशाओं की तरफ एलईडी लाईट लगायी जायेगी। इसका विद्युत कनेक्शन करने के लिये भूमिगत कैबल भी डाली जा रही है।
नगरपालिका के सहायक अभियन्ता रवि कुमार कुमावत से बात करने पर बताया कि इसके निर्माण पर साढे पांच लाख रूपये की लागत आयेगी, इसकी गुणवत्ता व मजबूती पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। बता दें कि निवर्तमान बोर्ड के कार्यकाल के दौरान हुये विकास कार्यों की श्रेणी इस सर्किल के निर्माण कार्य में पूरी तरह से लीपापोती की गयी थी। सर्किल के निर्माण कार्य के लिये यहां के लोगों ने चेयरमैन बालकिशन जांगिड़, ईओ शिवराज कृष्णा का आभार व्यक्त करते हुये खुशी जाहिर की है।