फेसबुक ने राजस्थान में स्मॉल बिजनेस में लोन और बिजनेस स्किलिंग कौशल प्रदान किया

स्मॉल बिजनेस के लिए जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर और कोटा सहित राजस्थान के 20 शहरों में स्मॉल बिजनेस लोन उपलब्ध होंगे

www.daylife.page 

जयपुर। हाल ही में घोषित 'स्मॉल बिजनेस लोन्स इनीशिएटिव' के हिस्से के रूप में, फेसबुक ने बताया कि यह प्रोग्राम राजस्थान के 20 शहरों और कस्बों में हमारे स्मॉल बिजनेस एडवटाइजर्स के लिए खुला रहेगा। कार्यक्रम का उद्देश्य है की जो छोटे और मध्यम व्यवसायों (एसएमबी) फेसबुक पर विज्ञापन करते हैं वे स्वतंत्र ऋण देने वाले भागीदारों के माध्यम से ऋण तक त्वरित पहुँच प्राप्त करें। फेसबुक ने इस पहल को शुरू करने वाले पहले ऋणदाता पार्टनर के रूप में इंडिफी के साथ अनुबंध किया है और स्मॉल बिजनेस के लिए बिजनेस लोन को अधिक आसानी से सुलभ बनाने और भारत के एमएसएमई सेक्टर के भीतर क्रेडिट गैप को कम करने के लिए ऋण देने वाले कई पार्टनर्स को शामिल कर रहा है।

राजस्थान में 26.87 लाख एमएसएमई हैं जो 46.33 लाख लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा करते हैं। राज्य से कई दिलचस्प रुझान मिल रहे हैं। राज्य के कई स्मॉल एवं मीडियम बिजनेस अपने विकास और जीविका को बढ़ावा देने के लिए तेजी से डिजिटल की तरफ कदम बढ़ा रहे हैं। डिजिटल और फेसबुक ऐप्स ने राजस्थान के कई एसएमबी को पूरे भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बाजारों पर पकड़ बनाने में  मदद की है, जिससे वे अपने लिए आर्थिक अवसरों को बढ़ा सकें और राजस्थानी कला, शिल्प और संस्कृति को वैश्विक स्तर पर ले जा सकें। राज्य के कई एसएमबी ने सीधे उपभोक्ता तक पहुंचने के लिए फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप का उपयोग किया है, जिससे उनके बिजनेस में भारी वृद्धि हुई है।

राजस्थान में स्मॉल एवं मीडियम बिजनेस इकोसिस्टम के सशक्तिकरण के लिए फेसबुक की प्रतिबद्धता के बारे में बताते हुए, अर्चना वोहरा, डायरेक्टर - स्मॉल एवं मीडियम बिजनेस, फेसबुक इंडिया ने कहा कि  राजस्थान के एसएमबी समुदाय ने कोविड महामारी के दौरान भी अविश्वसनीय लचीलापन दिखाया है। राज्य से स्मॉल बिजनेस के कई उदाहरण सामने आये हैं जो लगातार प्रगति कर रहे हैं, और विशेष रूप से पिछले एक साल में ऑनलाइन आकर विकसित हुए हैं। फेसबुक ऐप्स ने इनमें से कई बिजनेस को सीधे उपभोक्ता तक पहुंचने और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में विस्तार करने में सक्षम बनाया है। स्मॉल बिजनेस के प्रति हमारी प्रतिबद्धता गहरी है, इसलिए बिजनेस लोन से लेकर बिजनेस स्किलिंग तक, हम उन्हें सशक्त बनाने के लिए नई पहलों की शुरुआत कर रहे हैं।

जयपुर फैब्रिक जयपुर स्थित बिजनेस है जो स्थानीय राजस्थानी कलाओं जैसे दाबू, मंडला, टाई-एंड-डाई जैसी का विशेषज्ञ है और उच्च गुणवत्ता, विश्वसनीय चादरें, तकिए के कवर, रजाई, कुशन कवर, पर्दे, टेबल एवं बाथ लिनन और अन्य वस्तुओं की एक पूरी रेंज प्रदान करता है।

जयंत माहेश्वरी, संस्थापक, जयपुर फैब्रिक ने कहा कि मेरी हमेशा स्थानीय कलाओं में गहरी दिलचस्पी रही है, और जयपुर फैब्रिक न केवल एक बिजनेस है, बल्कि प्रेम आधारित परिश्रम भी है। हमारी वेबसाइट के जरिये हम व्यापक थोक बिजनेस भी करते हैं और हम अग्रणी ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर भी मौजूद हैं। लेकिन फेसबुक ने हमें सीधे उपभोक्ता तक पहुंचाते हुए और परिणामस्वरूप प्रगति करने में सक्षम बनाते हुए, हमें स्पष्ट लक्ष्य दिया है। हमारा अधिकांश संचार व्हाट्सएप के जरिये होता है जहां हम अपना कैटेलॉग भी होस्ट करते हैं। अपनी हर जरूरत के लिए लोगों द्वारा ऑनलाइन खरीदारी करने के कारण, जयपुर फैब्रिक ने महामारी के दौरान भी विकास किया है। पिछले तीन वर्षों में, हमने साल-दर-साल 100% वृद्धि दर्ज की है।

ओमाय फूड्स, जो स्वस्थ, रेडी-टू-ईट, स्वादिष्ट स्नैक्स बनाते हैं, जो न केवल राजस्थान की खानपान की परंपरा को जिंदा करते हैं, बल्कि लोगों को गिल्ट-फ्री स्नैकिंग में भी मदद करते हैं।

ओमाय फूड्स के संस्थापक, विजय कट्टा ने बताया कि मैं जयपुर में पला-बढ़ा हूं। यात्रा के दौरान मुझे विशेष रूप से राज्य के नमकीन, भुने हुए स्नैक्स की याद आती थी। इन नमकीन और स्नैक्स के लिए मैं देश भर में, और विश्व स्तर पर भी, एक विशाल बाजार की संभावना को लेकर आश्वस्त रहा। 2017 में मैंने कॉरपोरेट की अपनी नौकरी छोड़ दी और भोजन के प्रति अपने जुनून को अपने परिवार के 40 से अधिक वर्षों के फूड प्रोसेसिंग के अनुभव के साथ जोड़ा और ओमाय फूड्स की शुरुआत की। हम एक डिजिटल-फर्स्ट ब्रांड हैं और सीधे उपभोक्ता तक पहुंचने की सोच पर ध्यान देते हैं, जहां फेसबुक और इंस्टाग्राम पर विज्ञापन करना विकास के लिए महत्वपूर्ण है। हमने वैश्विक महामारी के दौरान भी प्रगति की है। इस दौरान हमने यूके में लॉन्च किया है, और हम जल्द ही अन्य अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी विस्तार करेंगे। महामारी के दौरान हमारे डिजिटल विज्ञापन खर्च में 500% की वृद्धि हुई है। 2020 में दिवाली के दौरान हुए सेल्स में पिछले साल की तुलना में 200 प्रतिशत का उछाल देखा गया। व्हाट्सएप भी हमारे लिए, विशेष रूप से बार-बार आने वाले ग्राहकों के मामले में, एक महत्वपूर्ण चैनल है। हमारे 60% ऑर्डर सीधे व्हाट्सएप से आते हैं।

कलात्मक रूप से हैंडमेड, सस्टेनेबल प्रोडक्ट्स प्रदान करने वाले लाइफस्टाइल ब्रांड, आर्ट एवेन्यू, के संस्थापक, अंकित विजयवर्गीय ने कहा कि “हमने घरेलू बाजार और एक्सपोर्टर्स को अधिक मात्रा में /होलसेल में क्यूरेटेड और सस्टेनेबल प्रोडक्ट्स की आपूर्ति करते हुए शुरुआत की, लेकिन फेसबुक और इंस्टाग्राम ने हमें सीधे उपभोक्ता तक पहुंचने में मदद की। जैसे-जैसे हम प्रगति कर रहे हैं, वैसे-वैसे हम बड़ी संख्या में, हर साल 3 गुना अधिक, कारीगरों को भी सशक्त बना रहे हैं। मजबूत और लगातार मांग ने हमें अक्टूबर 2020 में अपनी वेबसाइट लॉन्च करने के लिए प्रेरित किया। इससे पहले हम मुख्य रूप से व्यापार मेलों और प्रदर्शनियों के माध्यम से खुदरा बिक्री किया करते थे। फेसबुक और इंस्टाग्राम ने न केवल पूरे भारत में, बल्कि ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, यूरोप और दक्षिण अमेरिका जैसे अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी हमारी मदद करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। सीधे उपभोक्ता तक पहुंचने की वजह से, हमने पिछले एक साल में ही 5 गुना वृद्धि दर्ज की है।

पिछले एक साल में, फेसबुक ने स्मॉल बिजनेस की आर्थिक पुनर्बहाली में मदद करने के लिए कई कदम उठाए हैं। लोन उपलब्ध कराने के अलावा, कंपनी ने स्मॉल बिजनेस को अनुदान देने का ऑफर भी दिया है, स्मॉल बिजनेस की ऑफलाइन से ऑनलाइन की यात्रा का समर्थन करने के लिए कंपनी ने बिजनेस स्किलिंग इनीशिएटिव्स का विस्तार किया है, जो उद्योग जगत में अग्रणी हैं।

फेसबुक एसएमबी लोन इनीशिएटिव की पात्रता रखने वाले राजस्थान के 20 शहरों में अजमेर, अलवर, बारां, बाड़मेर, भरतपुर, भीलवाड़ा, भिवाड़ी, बीकानेर, चुरू, धौलपुर, जैसलमेर, जालोर, जोधपुर, कोटा, नागौर, पाली, सीकर, सिरसा, उदयपुर और जयपुर शामिल हैं।