राजस्थान में 75 वां स्वाधीनता समारोह
सोशल डिस्टेंस के साथ हुए कार्यक्रम
http//www.daylife.page
जयपुर। राजस्थान प्रदेश में 75 वां स्वाधीनता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिलों में प्रभारी मंत्रियों सहित संभागीय आयुक्त एवं जिला कलेक्टर्स ने समारोह में झण्डारोहण कर मार्च फास्ट की सलामी ली। इस दौरान राज्यपाल के संदेश का पठन भी किया गया।
कोविड-19 के प्रभाव के चलते सभी जिला स्तरीय समारोह में सोशल डिस्टेसिंग की पालना करते हुए सांस्कृतिक व अन्य मनमोहक कार्यक्रम आयोजित किये गये।
अजमेर
चिकित्सा एवं जनसम्पर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने रविवार को 75 वें स्वाधीनता दिवस समारोह के तहत अजमेर के पटेल स्टेडियम में ध्वजारोहण किया। उन्होंने यहां मार्चपास्ट की सलामी लेने के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले 167 कोरोना वारियर्स, संस्थाओं व अन्य प्रतिभाओं को सम्मानित किया। इससे पूर्व उन्होंने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि पिछले सवा साल से अधिक समय से राजस्थान कोरोना महामारी संक्रमण से जूझ रहा है।
इस अवसर पर डॉ. शर्मा ने कहा कि प्रदेश में कोरोनाकाल में जांच, उपचार, ऑक्सीजन व अन्य व्यस्थाओं का बेहतरीन मैनेजमेंट किया गया। साथ ही वैक्सीनेशन में भी राज्य ने बढिया काम किया है। वर्तमान में प्रदेश के 52 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन की प्रथम डोज लगाई जा चुकी है। राज्य किसी भी चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। प्रदेश में 75 प्रतिशत तक लोगों को वैक्सीन की डोज लगने के बाद हम कोरोना संक्रमण की चैन तोड़ने और तीसरी लहर पर बचाव काबू पाने में और अधिक कामयाब हो पाएंगे।
उन्होंने कहा कि अजमेर में भी कोरोनाकाल में बहुत अच्छा काम हुआ है। हमने संसाधनों के विकास के साथ ही उपचार, जांच और वैक्सीन के लिए रात-दिन काम किया। आज अजमेर भी प्रदेश में अग्रणी है। अजमेर में 340 करोड़ की लागत से नया मेडिकल कॉलेज बनने जा रहा है। जेएलएन चिकित्सालय में विभिन्न नए सुपर स्पेशलिटी विभागों की शुरूआत की गई है। मेडिकल कॉलेज में सीटें बढाई गई है। राज्य में 70 स्थानों पर प्रतिदिन 1.45 लाख कोरोना जांच की क्षमता है। राजस्थान बाहर के प्रदेशों के लिए भी कोरोना जांच करने में सक्षम है। राज्य ऑक्सीजन आत्मनिर्भरता की दिशा में भी तेजी से आगे बढ रहा है। हम प्रतिदिन एक हजार मैट्रिक टन ऑक्सीजन उत्पादन की क्षमता हासिल करने जा रहे हैं। राज्य के अस्पतालों में बच्चों के उपचार के लिए भी नई क्षमताएं विकसित की जा रही है।
समारोह में परेड कमांडर रिजर्व पुलिस लाईन के पुलिस निरीक्षक आजाद कलाम के नेतृत्व में परेड कीं गई। सीआरपीएफ पुरूष प्लाटून के दल का नेतृत्व प्लाटून कमाण्डर जितेन्द्र कुमार ने किया। राजस्थान पुलिस पुरूष प्लाटून का नेतृत्व उपनिरीक्षक योगेन्द्र कुमार ने किया। इसी प्रकार उपनिरीक्षक श्रीमती समजिदा बानो ने राजस्थान पुलिस महिला प्लाटून, प्लाटून कमाण्डर धर्मीचन्द तथा होमगार्ड महिला प्लाटून का नेतृत्व घनश्याम शर्मा ने किया। राजस्थान पुलिस के बैंड ने अशोक कुमार के निर्देशन में देशभक्ति पूर्ण धुनें प्रस्तुत की।
समारोह के दौरान आर्यवीर दल, वीरांगना दल एवं शिक्षा विभाग द्वारा मनमोहक व्यायाम प्रदर्शन किया गया। इसके अंतर्गत 51 शारीरिक शिक्षकों एवं आर्य वीरों-वीरांगनाओं द्वारा व्यायाम, योग एवं आसनों का समुच्चय प्रस्तुत किया गया।
अलवर
स्थानीय इंदिरा गांधी स्टेडियम में रविवार को जिला स्तरीय स्वाधीनता समारोह श्रम राज्य मंत्री टीकाराम जूली के मुख्य आतिथ्य में हर्षोल्लास से मनाया गया। मुख्य अतिथि ने ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि जूली ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 39 प्रतिभाओं को जिला प्रशासन की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
समारोह में 9 विभागों द्वारा विभागीय योजना, राष्ट्रभक्ति एवं कोरोना महामारी के प्रति बचाव का संदेश देती हुई झांकियां निकाली गई तथा लोक कलाकारों ने दी देशभक्ति से ओतप्रोत विभिन्भ प्रस्तुतियां दी। अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम राकेश कुमार ने महामहिम राज्यपाल के संदेश का पठन किया ।
समारोह में जिला कलक्टर नन्नूमल पहाडिया, पुलिस अधीक्षक श्रीमती तेजस्वनी गौतम, एडीएम शहर श्रीमती सुनीता पंकज, जिला परिषद के सीईओ जसमीत सिंह संधू, यूआईटी की सचिव श्रीमती अर्तिका शुक्ला तथा पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा, योगेश मिश्रा, श्रीमती कमलेश सैनी, गोपीचन्द शर्मा, नरेन्द्र मीना, श्रीमती गीता जूली एवं श्रीमती संतोष पहाडिया सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति तथा जन प्रतिनिधि, पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी सहित नागरिकगण उपस्थित थे।
बांसवाड़ा
75वां स्वाधीनता दिवस जिलेभर में उत्साहपूर्वक मनाया गया। बांसवाडा के कुशलबाग मैदान में आयोजित जिला स्तरीय मुख्य समारोह में जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्यमंत्री अर्जुन सिंह बामनिया ने राष्ट्रगान की धुन के बीच राष्ट्रीय ध्वज फहराया। ने परेड में शामिल मेवाड़ भील कोर, राजस्थान पुलिस, गृह रक्षा दल (होमगार्ड), नागरिक सुरक्षा (सिविल डिफेंस) की टुकड़ियों का निरीक्षण किया।
मुख्य समारोह में बामनिया ने परेड कमाण्डर आरआई राजेश पंचाल के नेतृत्व में मेवाड़ भील कोर के रतनलाल डामोर, राजस्थान पुलिस के रमेशचन्द्र,गृह रक्षा दल (होमगार्ड) के उमाशंकर मईड़ा, नागरिक सुरक्षा (सिविल डिफेंस) के वीर सिंह निनामा और पुलिस बैण्ड के 12 सदस्यीय दल के मास्टर कांतिलाल के नेतृत्व में मिलीजुली परेड की सलामी मंच से गुजरी मार्च-पास्ट की सलामी ली। तत्पश्चात अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश कुमार बुनकर ने राज्यपाल के संदेश का वाचन किया। वहीं जिलेभर में उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य के लिए 17 जनों को बामनिया ने प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया।
भरतपुर
75वें स्वाधीनता दिवस के अवसर पर संभाग मुख्यालय स्थित पुलिस परेड ग्राउण्ड पर रविवार को आयोजित जिला स्तरीय मुख्य समारोह सरकारी मुख्य सचेतक एवं प्रभारी मंत्री डॉ महेश जोशी के मुख्य आतिथ्य में ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली।
परेड में आरएसी पुलिस, राजस्थान पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी शामिल रहे। इस परेड का नेतृत्व प्लाटून कमाण्डर राजकुमार ने किया। समारोह में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) श्रीमती बीना महावर ने राज्यपाल के राज्य के नाम दिये संदेश का पठन किया। समारोह में राष्ट्रीय एकता एवं देशभक्ति परक गीतों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी तथा पुलिस विभाग में चयनित जवानों द्वारा शारीरिक व्यायाम, योग एवं पीटी का संयुक्त प्रदर्शन किया।
भीलवाड़ा
75 वें स्वतंत्रता दिवस का जिला स्तरीय समारोह सुखाड़िया स्टेडियम में गरिमामय, सादगीपूर्ण व बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि भीलवाड़ा जिला कलक्टर शिवप्रसाद एंम. नकाते ने सुखाड़िया स्टेडियम मे प्रातः 9.05 बजे राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया तथा परेड निरीक्षण करते हुए मार्च पास्ट की सलामी ली। अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) डॉ. राजेश गोयल ने राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए राज्यपाल के संदेश का पठन किया।
बूंदी
जिला प्रमुख श्रीमती चंद्रावती कंवर ने ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग (जिला परिषद) बूंदी में 75 वें स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रीय पर्व के शुभावसर पर ध्वजारोहण किया।
अपने उद्बोधन में उन्होंने देश को गुलामी से आजादी दिलाने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को भावभीनी श्रद्धांजली दी तथा जिले वासियों को आजादी की शुभकामनाऎं दी। इस दौरान जिला परिषद में श्रेष्ठ कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो से सम्मानित किया गया।
चित्तौड़गढ़
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय मुख्य समारोह में सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर क्षेत्रीय सांसद सी. पी. जोशी, जिला प्रमुख सुरेश धाकड़, नगर सभापति संदीप शर्मा, जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा, एडीएम रतन कुमार स्वामी सहित अन्य अधिकारी एवं आमजन उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि आंजना ने प्रातः 9ः05 बजे ध्वजारोहण किया। उन्होंने ध्वजारोहण के पश्चात परेड का निरीक्षण किया व मार्च पास्ट की सलामी ली। आयोजित कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन रतन कुमार स्वामी ने महामहिम राज्यपाल का प्रदेशवासियों के नाम संदेश का पठन किया। मुख्य समारोह में के.आर. मीना अधीक्षण अभियन्ता अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, अशोक कुमार लोढ़ा सहित विभिन्न अधिकारी एवं कर्मचारी को सम्मानित किया गया।
चूरू
जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह रविवार को स्थानीय पुलिस लाईन मैदान में कोरोना वायरस महामारी के मद्देन्जर सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य समस्त एहतियात के साथ आयोजित किया गया। प्रभारी मंत्री एवं उच्च शिक्षा, राज्य मंत्री भंवर सिंह भाटी ने ध्वाजारोहण किया।
समारोह में प्रभारी मंत्री ने मार्च पास्ट का निरीक्षण कर सलामी ली। अतिरिक्त जिला कलक्टर लोकेश कुमार गौतम ने राज्यपाल के संदेश का पठन किया। समारोह में राजस्थान पुलिस जवान, महिला पुलिस, होम गार्ड एवं एनसीसी ने मार्च पास्ट किया। मुख्य अतिथि श्री भंवर सिंह भाटी ने जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 25 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने शहीद वीरांगना श्रीमती ओम बाई, श्रीमती केसर कंवर, श्रीमती सुप्यार देवी, श्रीमती बबीता, श्रीमती प्रियंका, श्रीमती शहनाज का शॉल ओढाकर सम्मान किया। इस अवसर पर जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा, पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस सहित अधिकारी कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
दौसा
जिले भर में 75 वॉ स्वाधीनता दिवस समारोह हर्षोल्लास व उमंग के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय पर आयोजित मुख्य समारोह मे मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती ममता भूपेश ने ध्वजारोहण किया तथा परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली।
राजेश पायलट स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती ममता भूपेश ने झण्डारोहण किया तथा परेड का निरीक्षण कर मार्चपास्ट की सलामी ली।
मुख्य समारोह मे अतिरिक्त जिला कलक्टर आर. के. मीना ने राज्यपाल के संदेश का पठन किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिले में उल्लेखनीय कार्य करने वाले 41 लोगो का का सम्मान किया गया वहीं मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में उल्लेखनीय कार्य करने वाले चार सरकारी चिकित्सालयों को भी सम्मानित किया गया।
धौलपुर
75वां स्वाधीनता दिवस जिलेभर में हर्षोल्लास से मनाया गया। जिला स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह जिला मुख्यालय स्थित आर ए सी परेड ग्राउण्ड पर आयोजित किया गया।
समारोह में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने महामहिम राज्यपाल का प्रदेश के नाम संदेश पढ़ कर सुनाया। कोरोना जागरूकता एवं देश भक्ति की थीम पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह में जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल, जिला पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद चेतन चौहान, उपखण्ड अधिकारी भारती भारद्वाज, तहसीलदार भगवत शरण त्यागी, स्थानीय विधायक शोभारानी कुशवाह, सभापति नगर परिषद खुशबू सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारी, गणमान्य नागरिक, पत्रकारगण तथा बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।
डूंगरपुर
राष्ट्रीय पर्व स्वाधीनता दिवस पंद्रह अगस्त पूरे जिले में हर्षोल्लास से मनाया गया। जिले में भरपूर जोश, उत्साह व उमंग से तथा सोशल डिस्टेंस, मास्क व सेनेटाईजर तथा राज्य सरकार द्वारा जारी समस्त दिशा निर्देशों का पालन करते हुए स्वाधीनता दिवस उल्लासपूर्वक मनाया।
डूंगरपुर जिला मुख्यालय पर स्थानीय लक्ष्मण मैदान में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला प्रभारी मंत्री एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव ने मुख्य समारोह में ध्वजारोहण किया।
मुख्य समारोह प्रातः 09 बजकर 5 मिनट पर मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री राजेन्द्र सिंह यादव द्वारा झण्डारोहण एवं राष्ट्रगान के साथ प्रारंभ हुआ। मुख्य अतिथि द्वारा परेड निरीक्षण किया गया। समारोह में अतिरिक्त जिला कलक्टर के द्वारा राज्यपाल का संदेश पठन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला प्रभारी मंत्री राजेन्द्र सिंह यादव ने स्वतंत्रता सेनानियों, वीर शहीदों, वीरांगनाओं को नमन करते हुए वागड़ के स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया तथा उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके पश्चात् मुख्य अतिथ द्वारा जिले में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 33 व्यक्तियों को प्रशस्ति-पत्र एवं पारितोषिक प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह के दौरान जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला, जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी, सहित जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
जैसलमेर
स्वतंत्रता दिवस जैसलमेर जिले भर में रविवार को हर्षाेल्लासपूर्वक मनाया गया। राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ ही विभिन्न आयोजन हुए।
जिला स्तरीय मुख्य समारोह परंपरागत रूप से शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में हुआ, जिसमें अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय ध्वज फहराया, परेड निरीक्षण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली। इस अवसर पर अल्पसंख्यक मंत्री ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय सेवाओं एवं उत्कृष्ट कार्यों के लिए जिला प्रशासन की ओर से चयनित 29 प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। राज्यपाल का संदेश पठन अतिरिक्त जिला कलक्टर हरि सिंह मीना ने किया।
जालोर
जिले में 75वां स्वाधीनता दिवस समारोह कोविड गाईडलाईंस के अनुरूप सांस्कृतिक व रचनात्मक कार्यक्रमों के प्रदर्शन के साथ हर्षोल्लास से मनाया गया।
मुख्य अतिथि राज्य के वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई ने पूंजाजी गेनाजी स्टेडियम में आयोजित मुख्य जिला स्तरीय समारोह में ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। इससे पूर्व उन्होंने परेड का निरीक्षण किया। अतिरिक्त जिला कलक्टर संजय कुमार वासु ने राज्यपाल के संदेश का पठन पाठन किया गया।
झालावाड़
75वें स्वतंत्रता दिवस पर जिला कलक्टर हरि मोहन मीना द्वारा रविवार को पुलिस परेड ग्राउण्ड जी मेहमी स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में ध्वजारोहण किया गया।
जिला कलक्टर द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। इसके पश्चात् राज्यपाल का संदेश पठन अतिरिक्त जिला कलक्टर मुहम्मद जुनैद द्वारा किया गया। मुख्य समारोह में पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू, जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निधि बीटी, भूतपूर्व सैनिकों सहित जनप्रतिनिधि एवं जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
जोधपुर
प्रभारी मंत्री व उपमुख्य सचेतक विधानसभा राजस्थान महेन्द्र चौधरी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रविवार को जोधपुर के उम्मेद राजकीय स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उन्होंने परेड का निरीक्षण किया तथा विभिन्न टुकड़ियों द्वारा प्रस्तुत मार्चपास्ट की सलामी ली।
इस अवसर पर राजस्थान पुलिस बैण्ड की टुकड़ी ने बैण्ड की मधुर धुन प्रस्तुत की। समारोह में अपर जिला कलक्टर(प्रथम) मदनलाल नेहरा ने राज्यपाल का संदेश प्रस्तुत किया।
समारोह में राज्य सभा सांसद राजेन्द्र गहलोत, विधायक मनीषा पंवार, विधायक फलोदी पब्बाराम विश्नोई, महापौर नगर निगम उत्तर कुंती देवड़ा, महापौर नगर निगम दक्षिण वनिता सेठ, शहर उप महापौर नगर निगम दक्षिण किशन लड्डा, संभागीय आयुक्त डॉ. राजेश शर्मा, जिला कलक्टर इन्द्रजीत सिंह, पुलिस महानिरीक्षणक नवज्योति गोगोई, पुलिस कमिश्नर जोस मोहन सहित जनप्रतिनिधि, स्वतंत्रता सैनानी, प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी एवं मीडियाकर्मी उपस्थित थे।
झुंझुनूं
जिला मुख्यालय पर स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। जिले के प्रभारी मंत्री एवं राज्य सरकार के तकनीकी शिक्षा, स्वास्थ्य, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने स्वर्ण जयंती स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में झंडारोहण कर ध्वज की सलामी ली। जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने इसके बाद परेड का निरीक्षण किया। प्रभारी मंत्री डॉ. गर्ग के द्वारा परेड की सलामी लेने के बाद अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री जगदीश प्रसाद गौड़़ ने राज्यपाल कलराज मिश्र का शुभकामना संदेश और भाषण पढ़ा। इसके बाद प्रभारी मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग और जिला कलक्टर उमरदीन खान ने जिले में विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाली प्रतिभाओं, कलाकार, कोरोना वारियर्स, खिलाड़ियों, कर्मचारियों, अधिकारियों को सम्मानित किया। इसके बाद विभिन्न कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। राष्ट्रगान के साथ जिला स्तरीय समारोह का समापन हुआ।
करौली
जिले भर में 75 वां स्वाधीनता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ समारोह पूर्वक मनाया गया। जिला स्तरीय मुख्य समारोह मुंशी त्रिलोकचन्द माथुर स्टेडियम में आयोजित किया गया जहां जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने ध्वजारोहण कर मार्चपास्ट की सलामी ली।
समारोह प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया। अतिरिक्त जिला कलक्टर सुदर्शन सिंह तोमर ने माननीय राज्यपाल महोदय के सन्देश का पठन किया। कार्यक्रम के दौरान जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग एवं पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने वीरांगनाओं को सम्मानित करते हुए जिले की 27 प्रतिभाओ को उल्लेखनीय कार्य के लिये प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 11 बजे राष्ट्रगान कर कार्यक्रम का समापन किया गया। स्वाधीनता दिवस समारोह के संपूर्ण कार्यक्रम के तहत सोशल डिस्टेन्सिंग, मास्क सहित अन्य कोरोना बचाव के नियमों की पूर्ण रूप से पालन भी की गई। समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा प्रगति परक झांकियां निकाली गई जिसमें कृषि एवं उद्यानिकी विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, यातायात पुलिस, श्रम कल्याण, वन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग सहित अन्य विभाग शामिल रहें।
समारोह में डीएफओ रामानन्द भाकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश चंद सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी, कर्मचारी व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।
कोटा
जिले भर में 75 वां स्वाधीनता दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। जिला स्तरीय मुख्य समारोह महाराव उम्मेदसिंह स्टेडियम मे आयोजित हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त कैलाशचंद मीणा ने ध्वजारोहण किया।
मुख्य अतिथि ने प्रातः शहीद स्मारक पर पहुंचकर शहीदों को नमन किया तथा मुख्य समारोह में प्रातः ध्वजारोहण कर परेड़ का निरीक्षण किया, कम्पनी कमाण्डर युवराज सोनीगरा के नेतृत्व में राजस्थान पुलिस, आरएसी एवं होमगार्ड की टुकडी ने ध्वज सलामी दी। राजस्थान पुलिस एवं आरएसी के संयुक्त बैंड की टीम द्वारा राष्ट्रीय गान की स्वर लहरियां बिखेरी गई। समारोह में महामहिम राज्यपाल के संदेश का पठन अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन राजकुमार सिंह द्वारा किया गया। समारोह में कोरोना रोकथाम एवं जागरूकता में सराहनीय कार्य करने पर नगर निगम उत्तर आयुक्त वासुदेव मालावत को राज्य स्तरीय प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया, साथ ही जिला स्तर की 50 प्रतिभाओं को प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर महानिरीक्षक पुलिस कोटा रेंज रविदत्त गौड़़, जिला कलक्टर उज्ज्वल राठौड़, पुलिस अधीक्षक शहर डॉ. विकास पाठक, आयुक्त नगर निगम कोटा उत्तर वासुदेव मालावत, कोटा दक्षिण कीर्ति राठौड़, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
प्रतापगढ़
जिला स्तरीय 75वां स्वाधीनता दिवस हर्षाेल्लास से मनाया गया। जिला मुख्यालय पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के हॉकी मैदान में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में जिला कलक्टर रेणु जयपाल ने ध्वजारोहण किया एवं परेड की सलामी लेकर 44 प्रतिभाओं को शील्ड एवं प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया। राष्ट्रगान के साथ मुख्य अतिथि द्वारा परेड निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर गोपाललाल स्वर्णकार ने राज्यपाल के संदेश का वाचन किया।
समारोह में परेड कमाण्डर के नेतृत्व में आरएसी, राजस्थान पुलिस, महाराणा प्रताप बटालियन के जवान ने मार्च पास्ट किया। इस अवसर पर जिला प्रमुख इंद्रा मीणा, जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू सहित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, जिला स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी व आमजन मौजूद रहे।
राजसमन्द
जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर रविवार को मुख्यालय के राजकीय बालकृष्ण मैदान में ध्वजारोहण किया एवं परेड की सलामी ली।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला कलक्टर पोसवाल ने प्रातः 9 बजकर 5 मिनट पर ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरूआत की। पुलिस बैण्ड ने राष्ट्रगान की धुन बजाई गयी। इसके पश्चात् पोसवाल द्वारा राजस्थान पुलिस व होमगार्ड के प्लाटून की सलामी ली व निरीक्षण किया। अतिरिक्त जिला कलक्टर कुशल कुमार द्वारा राज्यपाल के संदेश का पठन किया। साथ ही जिले की 53 विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यो के लिए समानित किया गया।
सवाई माधोपुर
75 वां स्वाधीनता दिवस जिलेभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय के पुलिस लाइन परेड ग्राउन्ड पर आयोजित जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उद्योग एवं राजकीय उपक्रम तथा जिला प्रभारी मंत्री परसादी लाल मीना ने ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली और परेड निरीक्षण किया।
परेड में राजस्थान पुलिस, आरएसी और होमगार्ड के जवान शामिल रहे। परेड का नेतृत्व पुलिस निरीक्षक रूपसिंह जाटव ने किया। कार्यक्रम में जिला प्रभारी मंत्री परसादी लाल मीना ने वीरांगना धोली देवी पत्नी शहीद हवलदार बाबूलाल मीणा को शॉल ओढाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी ने राज्यपाल महोदय के प्रदेशवासियों के नाम संदेश का पठन किया। कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने जिला कलेक्टर के नवाचार ‘‘हमारी लाडो़’’ पर आधारित बेटी बचाओ, बेटी पढाओ का संदेश देते हुए पद दंगल की प्रस्तुति दी। इसी प्रकार राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के विद्यार्थियों की टीम ने कोरोना जागरूकता के लिए नुक्कड नाटक की प्रस्तुति दी।
आयुर्वेद विभाग की टीम ने योग तथा महिला शारीरिक शिक्षकों द्वारा आत्मरक्षा का डेमो प्रदर्शन किया। जिला स्तरीय समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य एवं प्रदर्शन करने वाली 33 प्रतिभाओं को स्मृति चिह्न व प्रशंसा वत्र देकर मुख्य अतिथी द्वारा सम्मानित किया गया। समारोह में जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन, पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह, डीएफओ महेन्द्र शर्मा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामस्वरूप चौहान, सहित अन्य अधिकारीगण एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
श्रीगंगानगर
स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह रविवार को डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय के परिसर में हर्ष और उल्लास के साथ आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि जिला कलक्टर जाकिर हुसैन ने प्रातः 9.05 बजे ध्वजारोहण किया। मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) भवानी सिंह पंवार ने राज्यपाल का प्रदेशवासियों के नाम संदेश का पठन किया।
सीकर
75वां स्वतन्त्रता दिवस रविवार को जिलेभर में उत्साह और देशभक्ति के जज्बे के साथ मनाया गया। पुलिस लाईन में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने ध्वजारोहण किया। चतुर्वेदी ने इस दौरान पुलिस निरीक्षक बिजेन्द्र मील के नेतृत्व में विभिन्न टुकड़ियों की परेड का निरीक्षण करने के पश्चात् सलामी मंच से गुजरती आर्मड पुलिस, राजस्थान पुलिस, महिला व पुरूष होमगार्ड, गौरव सैनानी आदि की टुकड़ियों की संयुक्त मार्च पास्ट की सलामी ली।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर धारासिंह मीणा ने राज्यपाल के संदेश का पठन किया। समारोह में सांसद सुमेधानन्द सरस्वती, उप जिला प्रमुख ताराचंद धायल, नगर परिषद सभापति जीवण खॉ, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार, कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक रतन लाल भार्गव, गणमान्य नागरिक, प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी, मीडियाकर्मी उपस्थित थे।
सिरोही
जिले में 75 वां स्वाधीनता दिवस समारोह हर्ष,उमंग और उत्साह से मनाया गया। अरविंद पेवेलियन में आयोजित मुख्य जिला स्तरीय समारोह में जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट भगवती प्रसाद ने राष्ट्रीय ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली।
मार्च पास्ट में आर.ए.सी. दल, राज.पुलिस ( महिला बटालियन) , राजस्थान गृह रक्षक दल, सीनियर डिवीजन एनसीसी, एनसीसी महिला (एस डब्ल्यू), एसपीसी, बालिका रेंजर टुकड़ियों ने भाग लिया। अतिरिक्त जिला कलक्टर कालूराम खौड ने राज्यपाल के संदेश का पठन किया। मुख्य अतिथि जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 32 जनों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात् शारीरिक शिक्षकों द्वारा व्यायाम प्रदर्शन का आयोजन किया गया। स्काउट एवं गाईड द्वारा रोल प्ले एवं शिक्षा विभाग के अध्यापक व अध्यापिका द्धारा वैक्सीनेशन, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना थीम पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
टोंक
जिले में 75 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह रविवार को हर्षोल्लास के साथ गरिमामय ढंग से मनाया गया। मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने प्रातः 9 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराकर सलामी दी।
समारोह में आयेाजित कार्यक्रमों में कोरोना वैक्सीनेशन का जागरूकता संदेश भी दिया गया। मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउण्ड में आयोजित किया गया। जहां मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने प्रातः 9 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराकर सलामी दी।
उदयपुर
स्वाधीनता दिवस का जिला स्तरीय समारोह रविवार को महाराणा भूपाल स्टेडियम (गांधी ग्राउंड) में धूमधाम व हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जिले के प्रभारी एवं परिवहन एवं सैनिक कल्याण विभागीय मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और सभी को स्वाधीनता दिवस की शुभकामनाएं दी। प्रभारी मंत्री ने मेवाड़ की भूमि को प्रणाम करते हुए आजादी के लिए बलिदान देने वाले वीर-वीरांगनाओं को नमन किया। उन्होंने कहा कि आज की दिन देश के लिए गौरव का दिन है और पूरे देश में उत्साह का माहौल है। इस अवसर पर उन्होंने सभी देश-प्रदेशवासियों को स्वाधीनता दिवस की बधाई दी।
समारोह दौरान प्रभारी मंत्री ने पुलिस की परेड का निरीक्षण किया। एडीएम (प्रशासन) ओ.पी. बुनकर ने राज्यपाल के संदेश का पठन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा जिले में विशिष्ट कार्य करने एवं उल्लेखनीय सेवा प्रदान करने वाले 57 व्यक्तियों व संस्थाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर महापौर गोविंद सिंह टाक, संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट, पुलिस महानिरीक्षक सत्यवीर सिंह, जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा, पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र की निदेशक किरण सोनी गुप्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, सेना के अधिकारी, पुलिस के जवान व विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा आमजन मौजूद रहे।
हनुमानगढ
75 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह हनुमानगढ जिले में कोरोना गाइडलाइन की पालना के साथ धूमधाम से मनाया गया । जिला स्तरीय समारोह टाउन के राजकीय एनएमपीजी कॉलेज ग्राउंड में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जिला कलक्टर नथमल डिडेल थे। जिला स्तरीय समारोह की शुरुआत सुबह 9 बजे मुख्य अतिथि जिला कलक्टर नथमल डिडेल के ध्वजारोहण से हुई। ध्वजारोहण के बाद मुख्य अतिथि ने परेड का निरीक्षण किया और फिर मार्च पास्ट की सलामी ली। एडीएम रामरतन सौंकरिया ने राज्यपाल के नाम संदेश पढ़ा।
सांस्कृतिक प्रस्तुति के बीच जिले की 29 प्रतिभाओं का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला कलक्टर नथमल डिडेल के अलावा हनुमानगढ़ विधायक चौधरी विनोद कुमार,जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजीव मागो, पोक्सो जज मदन गोपाल आर्य, स्थाई लोक अदातल के अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रीति जैन, जिला प्रमुख श्रीमती कविता मेघवाल,मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट धनपत माली, न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती माहेश्वरी बरोड़, एसीजेएम रमेश कुमार ढालिया सहित अन्य अधिकारी एवं बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।
पाली
75वां स्वाधीनता दिवस पर्व रविवार 15 अगस्त को पाली जिलेभर में धूमधाम से मनाया गया। जिला मुख्यालय स्थित बांगड़ स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि जिला कलक्टर अंश दीप ने ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया।
समारोह में अतिरिक्त जिला कलक्टर चन्द्रभान सिंह भाटी ने राज्यपाल के संदेश का पठन किया। आरंभ में जिला कलक्टर अंश दीप ने आरएसी, राजस्थान पुलिस, महिला पुलिस, आर्म्ड एनसीसी परेड का निरीक्षण कर मार्चपास्ट की सलामी ली। कार्यक्रम में आर्यवीर दल के स्वयं सेवकों ने विभिन्न करतबाें का प्रदर्शन किया। जिला स्तरीय समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले 28 व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह में सांकेतिक तौर पर दो शहीदों की वीरांगनाओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
बारां
राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस-2021 पर जिला स्तरीय मुख्य समारोह कृषि उपज मंडी समिति प्रांगण में रविवार को उमंग, उत्साह व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह में मुख्य अतिथि खान व गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया ने ध्वजारोहण किया। कोरोना गाइड लाइन की पालना के बीच आयोजित समारोह में लोक नृत्यों से सांस्कृतिक रंगों की छटा बिखर गई। समारोह में विधायक पानाचंद मेघवाल, समाजसेवी उर्मिला जैन भाया, नगर परिषद सभापति ज्योति पारस, जिला कलक्टर राजेन्द्र विजय पुलिस अधीक्षक विनीत बंसल भी मौजूद थे।
समारोह में मुख्य अतिथि भाया ने राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए परेड़ का निरीक्षण किया तथा सलामी ली। सुरक्षाबलों व पुलिस टुकड़ियों ने कमांडिंग ऑफिसर लच्छीराम के नेतृत्व में ब्रास बैंड की धुन पर सधे हुए कदमों से कदमताल करते हुए मार्च पास्ट किया। परेड़ में राजस्थान पुलिस सशस्त्र दल, राजस्थान पुलिस दल, राजस्थान गृह रक्षा दल व पुलिस ब्रास बैंड दल ने भाग लिया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर बृजमोहन बैरवा ने राज्यपाल के संदेश का पठन किया जिसमें सभी नागरिकों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए प्रदेश के विकास व समृद्धि का संदेश दिया गया।
बीकानेर
स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह रविवार को डॉ. करणीसिंह स्टेडियम में गरिमामय और पारंपरिक तरीके से आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि ऊर्जा एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली। मार्च पास्ट में प्लाटून ने कदम से कदम मिलाकर देश की एकता एवं अखण्डता का संदेश दिया। इसमें आरएसी की तीसरी व दसवीं बटालियन, राजस्थान पुलिस, राजस्थान महिला पुलिस, बॉर्डर होमगार्डस, राजस्थान अरबन होमगार्डस, एनसीसी की सात राज.बटालियन तथा महारानी सुदर्शना कन्या महाविद्यालय की टुकड़ी शामिल हुई।
इससे पूर्व डॉ. कल्ला ने शांति के प्रतीक सफेद कपोत और रंग बिरंगे गुब्बारे हवा में छोड़े। इस दौरान आरएसी तथा राजस्थान पुलिस के बैण्ड ने सुमधुर स्वर लहरिया बिखेरी। राज्यपाल का प्रदेश की जनता के नाम सन्देश का पठन अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) बी एल धोजक ने किया। सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने हैरतअंगेज प्रदर्शन किया। इस अवसर पर योग-व्यायाम का प्रदर्शन किया गया। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना जागरूकता के सम्बंध में गीत और नृत्य की प्रस्तुति दी गई।
इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री डॉ.बी. डी. कल्ला ने कहा कि देश की स्वतंत्रता के लिए अनेकों देशभक्तों ने अपना बलिदान दिया। देश की स्वतंत्रता के लिए देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के नेतृत्व में अनेक सेनानी जेल गए और अंग्रेजों का विरोध किया। पूरे देश के साथ बीकानेर के परिवारों की तीन-तीन पीढ़ियां भी देश की आजादी के लिए जेल गई। इन देशभक्तों के त्याग और बलिदान के कारण ही हम अंग्रेजों की दास्तां से आजाद हुए।
जलदाय मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा संचालित महात्मा गांधी मॉडल स्कूल और जनता क्लीनिक का आमजन को फायदा मिला है। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा जैसी ऎतिहासिक योजना प्रारम्भ की गई है। उन्होंने बीकानेर शहर में 600 करोड़ रुपये की वृहद पेयजल योजना के बारे में बताया और कहा कि इससे वर्ष 2052 तक कि पेयजल आवश्यकताओं की पूर्ति हो सकेगी।
विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वालें तथा कोरोना प्रबंधन में प्रभावी योगदान देने वाली 59 प्रतिभाओं तथा संस्थाओं का स्वाधीनता दिवस के मुख्य समारोह में प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संभागीय आयुक्त बी.एल. मेहरा, जिला कलेक्टर नमित मेहता, पुलिस महानिरीक्षक प्रफ्फुल कुमार, बीएसएफ के डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़, पुलिस अधीक्षक प्रीति चन्द्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थिति थे।
नागौर
भारत की आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर नागौर के राजकीय स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने कहा कि कोरोना महामारी के संक्रमण से उपजी विपरीत परस्थितियों में भी टीम नागौर ने हर क्षेत्र में बेहतरीन काम देकर आमजन की सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ किया ।
मुख्य समारोह में जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया व मार्चपास्ट की सलामी ली। इसके बाद अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहनलाल खटनावलिया ने राज्यपाल का जनता के नाम अभिभाषण को पढ़ा। अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वारा राज्यपाल के अभिभाषण के पठने के बाद पुलिस के जवानों द्वारा आत्मरक्षा का प्रदर्शन किया। जिला स्टेडियम में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से रेशमा एण्ड टीम ने राजस्थानी लोकनृत्य प्रस्तुत किया।
बाड़मेर
स्वतन्त्रता दिवस का जिला स्तरीय समारोह रविवार को आदर्श स्टेडियम में हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि राजस्व, उप निवेशन, कृषि, सिंचित क्षेत्रीय विकास एवं जल उपयोगिता विभाग मंत्री हरीश चौधरी ने प्रातः 9.00 बजे ध्वजारोहण कर परेड़ का निरीक्षण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने 75 वें स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्वतन्त्रता सैनानियों के त्याग एवं बलिदान से हमे आजादी मिली है, आज का दिन हमें आजादी दिलाने वालों को याद करने का है। उन्होने कहा कि भारत का लोकतन्त्र दुनिया में सबसे बेहतरीन है। हमे सविधान की मूल भावना के अनुरूप देश को आगे बढाना है। उन्होने कहा कि युवा लक्ष्य और हौसले के साथ योग्य बन कर हर क्षेत्र में आगे बढ़े। उन्होने सभी से कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी, पं. जवाहर लाल नेहरू, शहीद भगतसिंह सहित स्वतन्त्रता सैनानियों की जीवनीयां पढ़े, देश के प्रति भावनाओं में बढोतरी होगी।
राजस्व मंत्री चौधरी ने कहा कि बाड़मेर जिला हर दिशा में निरन्तर आगे बढ रहा है, यहा रिफाइनरी एवं तेल दोहन कार्य के साथ ऊर्जा के स्त्रोत बेहतरीन है। उन्होने कहा कि बाडमेर में बड़ी परियोजनाओं के लिये सोच होनी चाहिए। उन्होने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान तमाम चिकित्सा कर्मियों, प्रशासन, पुलिस प्रशासन, भामाशाह एवं आमजन के सहयोग से कोरोना पर विजय प्राप्त हुई है। उन्होने कहा कि आईएलआई सर्वे के माध्यम से गम्भीर मरीजों के उपचार के साथ घर-घर किट पहुंचा कर कोरोना की कड़ी को तोडा गया। उन्होने कहा कि जिला आक्सीजन प्रबन्धन में बेहतर रहा। उन्होने चिकित्सा कर्मियों, पुलिस एवं प्रशासन एवं मिडिया कर्मियों ने अपनी जिम्मेदारियों से बढकर कार्य किया इसके लिए उन्हे धन्यवाद दिया।
स्वतन्त्रता दिवस के मुख्य समारोह में इस बार परेड कमाण्डर कमाण्डर एस.आई. भंवराराम के नेतृत्व में राजस्थान पुलिस, राजस्थान महिला पुलिस, अरबन होमगार्ड एवं एन.सी.सी. सीनियर की टुकडियां परेड में हिस्सा लिया। इसके पश्चात् अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई द्वारा महामहिम राज्यपाल के सन्देश का पठन किया गया। पुलिस विभाग के बैण्ड दल द्वारा बैण्ड वादन की प्रस्तुति के बाद योग शिक्षक पदमसिंह और महिपाल कमेडिया के निर्देशन में बालेरा गांव की बालिकाओं द्वारा योग का प्रदर्शन किया गया। स्वतन्त्रता दिवस पर जिला कलेक्ट्रेट में जिला कलक्टर लोक बंधु ने ध्वजारोहण किया एवं स्वतन्त्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।