असवाल श्री खटीक समाज राष्ट्रीय एकता मंच के सलाहकार समिति में अध्यक्ष बने



जाफर लोहानी

http//www.daylife.page

मनोहरपुर (जयपुर)। श्री खटीक समाज राष्ट्रीय एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष व संस्थापक शंकर लाल खटीक चौहान ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए समाजसेवी वरिष्ठ सेवा निधि व कर्मठ समाज के प्रति तत्पर्य रहने वाले वरिष्ठ समाजसेवी पूर्व अतिरिक्त जिला कलेक्टर की पोस्ट पर अपने सेवाएं देने वाले वह अतिरिक्त मजिस्ट्रेट के पद पर अपनी सेवा देने के बाद अब श्री खटीक समाज राष्ट्रीय एकता मंच के अंदर सक्रिय भूमिका निभाने वाले किशोर असवाल को आज श्री खटीक समाज राष्ट्रीय एकता मंच के सलाहकार समिति का अध्यक्ष बनाया हैं। असवाल को पद मिलने पर मनोहरपुर के वाशिन्दों ने खुशी ज़ाहिर करते हुए असवाल को बधाइयां दी हैं।