जाफ़र लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। मनोहरपुर बस स्टैंड से गांधी चौक तक बारम्बार जाम लगने से जनता बेहद दुःखी और परेशान है। इस मार्ग पर अस्थाई अतिक्रमण होने से रास्ता और भी संकरा हो गया है इसी के साथ दुकानों पर सामान खरीदने के लिए आने वाले ग्राहक अपना वाहन भी दुकान के सामने सड़क पर ही खड़ा कर देते हैं।
इससे रास्ता और भी संकरा हो जाता है सुबह से शाम तक यही क्रम चलता है इधर ट्रैक्टर ट्रॉली, ऊंट गाड़ी, बड़े ट्रकों का आने जाने से रास्ता अत्यधिक जाम हो जाता है। इस पर जाम में फंसे हुए लोग अत्यधिक परेशान हो जाते हैं। जैसे तैसे समझदार लोग वाहनों को आगे पीछे करके जाम खुलाते हैं फिर कुछ देर बाद वही जाम लग जाता है बार-बार सुबह से लेकर शाम तक कई बार जाम लगता है व्यापारियों के सर में दर्द होने लगता है।