जयपुर। अतिरिक्त जिला कलक्टर जयपुर चुतुर्थअशोक कुमार ने बुधवार को रॉयल बटालियन ऑफ बुलेट्स के ‘‘एक राखी सरहद पर’’ इनिशिएटिव के पोस्टर का विमोचन किया। उन्होंने जयपुर की बहनों की ओर से बाड़मेर के मुनाबाव क्षेत्र में सरहद की रक्षा कर रहे फौजी भाइयों को भेजे जा रहे रक्षा सूत्र के इनिशिएटिव को सैनिक भाइयों के लिए एक अनमोल तोहफा बताया।
अशोक कुमार ने कोरोना के प्रति जागरूकता के लिए रॉयल बटालियन ऑफ बुलेट्स संस्था के जिला प्रशासन के साथ मिलकर किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए उम्मीद जताई कि जयपुर से सरहद तक की इस यात्रा में वे भाई-बहिन के स्नेह की प्रतीक राखी को फौजी भाइयों तक पहुंचाने के साथ ही कोरोना से आमजन की रक्षा के लिए भी प्रयास जारी रखेंगे। संस्था के फाउण्डर अमित सिंह ने बताया कि इस यात्रा में संस्था की सुश्री अंजली गुप्ता भी साथ रहेंगी जो बाड़मेर में फौजी भाइयों को जयपुर की बहनों का रक्षा सूत्र बांधेंगी एवं राज कुमावत भी इस ग्रुप का हिस्सा होेंगे। इससे पहले जोधपुर में भी फौजी भाइयों को राखियां सौंपी जाएंगी। अमित ने बताया कि शुक्रवार वैशाली नगर स्थित संस्था के कार्यालय डुग डुग कैफे से सुबह रवाना होकर दल राखी वाले दिन बार्डर पर पहुंच जाएगा। इससे पहले गुरूवार शाम को संस्था कार्यालय में राजस्थानी गायक राहगीर देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए जाएंगे।