सांभर के कटला बाजार में तहसील भवन की दीवार गिरने से मचा हड़कम्प

चालीस से अधिक पुराने जर्जर भवन भी गिरने के कगार पर

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

http//www.daylife.page

सांभरझील (निसं)। सांभर के कटला बाजार में स्थित तहसीलदार एवं उप पंजीयक कार्यालय के पुराने भवन की भारी भरकम दीवार सोमवार की रात्रि को आयी बारिश के दौरान भरभरा कर गिर पड़ी, लेकिन गनीमत यह रही कि कोई हादसा नहीं हुआ। कटला बाजार जाने वाले रास्ते में भवन की उक्त दीवार के ठीक सामने हलवाई की अनेक दुकाने है, जहां पर दिनभर लोगों की चहल-पहल व वाहनों की आवाजाही रहती है। दीवार के अंदर तरफ बरगद व पीपल के कई साल पुराने वृक्ष है जिनकी जड़े भवन व दीवारों के अन्दर जाने के कारण इस दीवार का झुकाव लगातार रास्ते की ओर बना हुआ था, जिसको ठीक करवाने के लिये पूर्व पार्षद विष्णु कुमार सिंघानिया, पार्षद धर्मेन्द्र जोपट की ओर से अनेक दफा जिला कलक्टर, उपखण्ड अधिकारी व तहसीलदार को पत्र लिखा गया था।

 इस मामले में समाचार पत्र की ओर से भी खबर प्रकाशन कर जिम्मेदार विभाग का ध्यान आकृष्ट करवाया गया था, लेकिन राजस्व विभाग की ओर से राजा महाराजाओं के जमाने की प्राचीन बिल्डिंग को ठीक करवाने के लिये कोई गंभीर प्रयास नहीं किये। बताया जा रहा है कि सार्वजनिक निर्माण विभाग को इसकी मरम्मत करवाने के लिये तहसीलदार के स्तर से कहा था, लेकिन इस विभाग ने बजट का अभाव बताकर हाथ खड़े कर दिये। दीवार ढह जाने के बाद मंगलवार को मौके पर तहसीलदार हरिसिंह राव पहुंचे तथा जेसीबी से शेष दीवार को भी गिरवादिया गया। सांभर में इसी प्रकार पुरानी कोतवाली भवन, पुराना एसडीएम कोर्ट, पुराना जेल भवन, न्यायालय का रिकॉर्ड रूम के कुछ हिस्सोें की हालत भी शोचनीय बनी हुयी है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार सांभर के कुछ वार्डों व मौहल्लों में करीब चालीस से अधिक आवासीय जर्जर भवन है जो कभी भी बारिश से ढह कर गंभीर घटना कारित कर सकते है। वार्ड पार्षद ज्योति कुमावत की ओर से मानसून सक्रिय होने से पहले पालिका प्रशासन का इस ओर ध्यान आकृष्ट करवा कर जानमाल की सुरक्षा की मद्देनजर इनको गिराने हेतु लिखा जा चुका है, लेकिन लम्बा अर्सा बीत जाने के बावजूद पालिका की नींद नहीं टूट रही है। जानकारी करने पर बताया गया कि पालिका प्रशासन की ओर से ऐसे भवन मालिकों के खिलाफ कार्यवाही किये जाने का मन बनाया है। पालिका प्रशासन की ओर से जर्जर भवनों व उसके हिस्सों को गिराने पर उस पर होने वाला खर्च भवन मालिकों से वसूला जायेगा। 

तहसील के पुराने भवन की दीवार गिरने से दुकानदारों में