www.daylife.page
जयपुर। आदर्शनगर विधानसभा क्षेत्र वार्ड 81 में आहंगरान गर्ल्स कॉलेज लोहारों के खुर्र घाटगेट जयपुर में विधायक रफीक खान साहब के सहयोग से वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया गया। इस कैंप मे 554 से अधिक लोगों ने वैक्सीन लगवाई। वैक्सीनेशन कैंप के समय सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड-19 गाइडलाइन की पालना का ध्यान रखते हुए कॉलेज परिसर डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ के लिए सुचारू रूप से व्यवस्था की गई।
इस अवसर पर इम्तियाज भाई, क्षेत्र के पार्षद अस्मा खान, पार्षद राबिया गुडऐज बहन, पार्षद सावित्री मैडम, हाजी शाहिद गुडऐज, सलीम भाई हाथी वाले, राजस्थान हज कमेटी के महासचिव शेख हाजी निजामुद्दीन साहब, न्यू आहंगरान एज्युकेशन कमेटी के मेम्बर सिराजुदीन, मोमिन, हाजी अलीमुदीन (कल्लू भाई), फारूख सामोदिया,पूर्व महासचिव जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी, शाकिर मोमिन व लोहार बिरादरी के नौजवानो ने कैम्प सफल बनाने में अपना सहयोग दिया। इस मौके पर कॉलेज स्टाफ ने मेडिकल स्टाफ को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। वैक्सीनेशन कैंप मे 554 लोग लाभान्वित हुए, कैम्प में शिरकत करने वाले सभी लोगों का आभार जताया।