सांभर में सामान के अभाव में खोदी हुई सड़क को वापस बंद किया

सांभर में जलदाय विभाग के पास हार्डवेयर के सामान का टोटा

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

http//www.daylife.page

सांभरझील (जयपुर)। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, सांभर के पास उन तमाम हार्डवेयर के सामान का टोटा बना हुआ है जो पेयजल लाईन बिछाने के दौरान काम आता है। इसके अभाव में आये दिन जलदाय विभाग को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है, लेकिन विभागीय प्रक्रिया पूरी होने के बाद स्थानीय विभाग को सूची के आधार पर जो सामान चाहिये उसकी मांग के आधार पर पूर्ति नहीं होने के कारण नियत समय पर कार्य का निस्तारण नहीं होने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार सांभर के बड़ा बाजार में खटीकों की हथायी से आगे तक करीब पन्द्रह बीस घरों में पानी के प्रेशर को ठीक करने के लिये नयी पेयजल लाईन बिछाने हेतु विभाग की ओर से बिना व्यवस्था बैठाये करीब तैरह दिन पहले सौ फुट तक सड़क को खोद डाला लेकिन विभाग के पास न तो बिछाने के लिये पाईप थे और न ही इस काम में आने वाला अन्य उपयोगी सामान। कई दिनों तक इस मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से अव्यस्थित रहा, लोगों की ओर से भी इसको लेकर आपत्ति जतायी गयी और पेयजल लाईन बिछाने का अनुरोध किया तो पता चला कि विभाग के पास हार्डवेयर का सामान ही नहीं है, लिहाजा जलदाय विभाग ने लोगों की बढती नाराजगी को देखते हुये खोदी गयी सड़क को वापस मलबे से ढक दिया। 

इस मामले में यहां के वाईस चेयरमैन नवलकिशोर सोनी का कहना है कि विभाग की इस लापरवाही के कारण लोगों को पीने का पानी पर्याप्त नहीं मिल पा रहा है, यह इनकी कार्यशैली पर सवालिया निशान है। भाजपा के पूर्व मण्डल अध्यक्ष मुन्नालाल शर्मा ने बताया कि जब विभाग के पास पर्याप्त सामान ही नहीं था तो सड़क को नहीं खोदना चाहिये था, इससे लोगों को दोहरी परेशानी उठानी पड़ रही है।