पर्यावरणविद ज्ञानेन्द्र रावत को भातृ शोक


http//www.daylife.page

गाज़ियाबाद। वरिष्ठ पत्रकार एवं पर्यावरणविद ज्ञानेन्द्र रावत के बडे़ भाई पूर्व वायु सेना अधिकारी वीन्द्र नाथ रावत का 78 वर्ष की आयु में लम्बी बीमारी के बाद गत रात्रि नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में निधन हो गया। वह कैंसर की बीमारी से पीडि़त थे और गत कई वर्षों से उनका फोर्टिस में इलाज चल रहा था। रवीन्द्र नाथ रावत अपने पीछे तीन पुत्रियां छोड़ गये हैं। गौरतलब है रावत 1958-59 के राजकीय इंटर कालेज, एटा के सर्वश्रेष्ठ हाकी खिलाडी़ थे। उनका 26 जून को ही दिल्ली स्थित निगम बोध घाट में अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस अवसर पर उनके शुभेच्छु, परिजन, पूर्व सैनिक अधिकारी, पत्रकार और मित्रगणों की उपस्थिति उल्लेखनीय थी।