पियाजियो व्हीकल्स ने आपे’ एचटी रेंज लॉन्च की


http//www.daylife.page

पुणे। इटैलियन पियाजियो ग्रुप की 100% अनुषंगी और भारत में छोटे कॉमर्शियल वाहनों की प्रमुख उत्पा दक पियाजियो व्हीकल्स प्रा. लि. (पीवीपीएल), ने आज पेट्रोल और सीएनजी, दोनों ईंधन विकल्पों  में आपे’ एचटी रेंज नामक 300सीसी पावर्ड व्हीकल्स की अपने तरह की पहली श्रृंखला लॉन्च की है। यह नये लॉन्चेपज कार्गो और पैसेंजर, दोनों सेगमेंट्स में उपलब्ध हैं।

आपे’ एचटी रेंज में शामिल हैं:

पेट्रोल कार्गो- आपे’ एक्संट्रा एचटी

सीएनजी कार्गो- आपे’ एक्सएट्रा एचटी एलडीएक्स  और आपे’ एक्सधट्रा एचटी एलडीएक्सप+

सीएनजी पैसेंजर- आपे’ ऑटो एचटी डीएक्सए, आपे ‘ऑटो एचटी डीएक्सीएल और आपे’ ऑटो+ एचटी

आपे’ एचटी रेंज के केन्द्र  में नया 300सीसी वाटर-कूल्डप इंजिन है। इस एचटी इंजिन को पियाजियो ने स्थाजनीय आधार पर विकसित किया है। यह उन ग्राहकों को वैकल्पिक ईंधन वाले इंजनों का उच्च –तकनीक वाला अनुभव देने के लिये है, जिन्हें  अपने सीएनजी और पेट्रोल उत्पाजदों से ज्यासदा पावर और टॉर्क चाहिये। यह कम आवाज और कंपन के साथ ड्राइविंग का अत्यंहत सुखद अनुभव देता है। इस प्रकार यह भारत के शहरी परिवहन समाधान की अगली पीढ़ी है।

आपे’ एचटी रेंज उच्चढ पावर और टॉर्क के साथ अधिकतम लोड-एबिलिटी देने के लिये डिजाइन की गई है। यह रेंज कम आवाज और कंपन के साथ आरामदेय राइड देती है, क्योंरकि इसमें एफआई स्माइर्ट इंजन लगा है।पियाजियो एकमात्र कंपनी है, जो 3डब्यूाइड एच कार्गो सेगमेंट में एक पेट्रोल वैरिएंट की पेशकश करती है। कीमतों को लेकर संवेदनशील रहने वाले ग्राहक के लिये पेट्रोल कार्गो स्वामित्व  की लागत का ठोस लाभ देता है। पियाजियो आगामी महीनों में आपे’ ऑटो एचटी पेट्रोल नामक एक पैसेंजर वैरिएंट पेश करने की योजना में भी है।

आपे’ एचटी सीएनजी रेंज अपने ज्यादा पावर, लोडेबिलिटी और श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ माइलेज के कारण कमाई की भारी संभावना देती है। इसे चलाने और इसके रख-रखाव की लागत कम है।

इन वाहनों में नया एल्युमिनियम क्लच है, जो ड्राइविंग का सुविधाजनक अनुभव और 30000 किलोमीटर की लंबी लाइफ देता है। लोड की विभिन्न आवश्यकताओं और इस्तेमाल के लिये 5.0 एफटी, 5.5 एफटी और 6.0 एफटी डेक लेंथ ऑप्शंस के साथ कार्गो रेंज 3 वैरिएंट्स में उपलब्ध है।

आपे’ एचटी रेंज पेट्रोल कार्गो में 5 वर्ष/ 1.5 लाख किलोमीटर (जो भी पहले हो) की श्रेणी में अग्रणी वारंटी के साथ आती है। इसके सीएनजी पैसेंजर और कार्गो वैरिएंट्स की वारंटी 36 महीने/ 1 लाख किलोमीटर (जो भी पहले हो) है। स्वामित्व का चिंता-मुक्त अनुभव सुनिश्चित करने के लिये, पियाजियो 6 मुफ्त आवधिक रख-रखाव सेवाओं  (सर्विसिंग) के साथ एक स्पेशल एएमसी पैकेज- सुपर सेवर भी दे रहा है। 

इस अवसर पर, पियाजियो इंडिया प्रा.लि. के चेयरमैन एवं एमडी डियेगो ग्राफी ने कहा, पियाजियो में हम अपने ग्राहकों के लिये श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ टेक्नोलॉजी की पेशकशों के साथ अंतिम मील के परिवहन के क्षेत्र में अग्रणी समाधान प्रदान करने पर यकीन रखते हैं। नया 300सीसी इंजन भारत में विकसित हुआ है, जिसके लिये पियाजियो इटली ने टेक्नोनलॉजी में सहयोग दिया है। इस इंजन का उत्पाोदन भारत में एक नई अत्या्धुनिक असेंबली लाइन में हो रहा है। यह उत्पानद नये उत्पा दों के विकास की मजबूत प्रक्रिया का परिणाम है, जिसे हम परिकल्पनना की अवस्थान में उपभोक्ताैओं से प्राप्तव जानकारियों के आधार पर पियाजियो में फॉलो करते हैं।

इस एचटी रेंज के लॉन्चि के साथ हमारा लक्ष्यी वैकल्पिक ईंधन के सेगमेंट स्पेस में अपनी स्थिति को और भी मजबूत बनाना है।

पियाजियो इंडिया प्रा.लि. के ईवीपी और कॉमर्शियल व्हीकल बिजनेस के हेड साजू नायर ने कहा, यह पहली बार हुआ है कि किसी कंपनी ने 3 व्हीलर उद्योग में वैकल्पिक ईंधन सेगमेंट के स्पेकस में ज्याजदा बड़ी क्षमता वाला इंजन लॉन्च किया है। हमें अपने ग्राहकों से यह समझने का मौका मिला कि वैकल्पिक ईंधन के स्पेस में उच्च पावर और परफॉर्मेंस वाले इंजन की जरूरत है, जो ज्यादा लोड लेने में मदद करे और हर दिन ज्या्दा ट्रिप करे। ज्यादा टॉर्क और ग्रेडेबिलिटी (क्रमीयता) ग्राहकों को फ्लाओवर्स पर सहजता देती है और पुराने वैकल्पिक ईंधन वाले इंजनों के साथ यह हमेशा से एक समस्‍या थी। 

इस नये इंजन की सबसे अच्छी  बात यह है कि इसकी आवाज और कंपन कम है और इसलिये यह बड़ी सुगमता से चलता है। हमने उत्पा्दों की पेट्रोल और सीएनजी, दोनों रेंज में श्रेणी में अग्रणी वारंटी और वार्षिक सर्विस पैकेज के संपूर्ण पैकेज की पेशकश कर ग्राहक की बिक्री के बाद की जरूरतों का भी ध्यांन रखा है। हमारा पक्का विश्वास है कि भारत के कई शहरों में सीएनजी नेटवर्क के बढ़ने से एचटी रेंज ग्राहक को अतिरिक्त महत्व प्रदान करने में हमारी मदद करेगी। ग्राहक अपने खर्चों को कम करते हुए अपनी कमाई बढ़ाने के लिये नये सीएनजी उत्पाद में यही विशेषता चाहता है।