जयपुर। सावन के पहले सोमवार को श्रीमालेश्वर शिव शक्ति मंदिर धार्मिक ट्रस्ट, सैक्टर 5, मालवीय नगर में भोले बाबा का फूलों से अद्धभुत श्रृंगार किया गया सचिव संजय उपाध्याय ने बताया कि सुबह से ही पूजा अर्चना के लिए मंदिर में भक्तों की भीड़ लगी रही श्रृंगार पश्चात आरती की गई व प्रसाद वितरित किया गया। कार्यकम में अजय उपाध्याय, श्याम जी, आकाश गौतम, राजीव, संतोष, गर्वित, प्रणय ने सेवा दी।
मालवीय नगर में भोले बाबा का फूलों से अद्धभुत श्रृंगार
http//www.daylife.page