अभिनव पहल… शिक्षा के लिए नवाचार !
समर्पण संस्था का शिक्षा सहायता पखवाड़ा सम्पन्न
8 कार्यक्रमों में चयनित कुल 90 जरूरतमंद निर्धन विद्यार्थियों को भेंट की गई शिक्षण सामग्री
60 विद्यार्थियों को एज्युकेशनल एम्बेसेडर द्वारा और 30 को संस्था द्वारा दी गई शिक्षा सहायता
http//www.daylife.page
जयपुर। जरूरतमंद निर्धन विद्यार्थियों के लिए समर्पित समर्पण संस्था द्वारा शिक्षा सहायता पखवाड़ा में 8 कार्यक्रम आयोजित कर कुल 90 जरूरतमंद विद्यार्थियों को शिक्षण सामग्री के तहत किताबें, फ़ीस के चैक, नोटबुक्स, स्टेशनरी, स्कूल बेग, जूते, मौजे आदि भेंट किये गये। शिक्षा सहायता पखवाड़ा के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शिक्षाविद आर.के. आर्य ने अपने सम्बोधन में कहा कि देश की शिक्षा का स्तर यदि ऊपर उठता है तो ग़रीबी का स्तर अपने आप नीचे चला जाता है। संस्था द्वारा जरूरतमंद विद्यार्थियों की शिक्षा के लिए किये जा रहे प्रयास सराहनीय है।
शिक्षा पखवाड़ा के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एपेक्स स्कूल ऑफ़ लॉ की डीन डॉ. आराधना परमार ने इस अवसर पर कहा कि संस्कार विहीन शिक्षा निरर्थक हैं ।डिग्री के साथ बच्चों को संस्कार भी देना ज़रूरी है।
संस्था के संस्थापक अध्यक्ष आर्किटेक्ट डॉ.दौलत राम माल्या ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि जब हम किसी को खाना खिलाते हैं तो वह उसके एक दिन का इंतज़ाम होता है और फ़सल उगाते हैं तो एक साल का इंतज़ाम होता है लेकिन जब हम किसी को शिक्षा देते हैं तो वह उसके जीवन भर का इंतज़ाम होता है। संस्था ज़रूरतमंद विद्यार्थियों को शिक्षित कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में अपना योगदान दे रही है।
इस पखवाड़े में मुख्य रूप से संस्था के एज्युकेशनल ब्रांड एम्बेसेडर सेवानिवृत्त आई.ए.एस. डॉ. बी.एल. जाटावत ने दो जरूरतमंद निर्धन विद्यार्थी साहिबा व युवराज निदानिया की शिक्षा की ज़िम्मेदारी ली है। इसी तरह डॉ. ज्योति पालीवाल ने आईआईटी कर रहे अभिषेक कुमार बैरवा की फ़ीस जमा करवाने के साथ एक लेपटॉप भी दिलवाकर ज़िम्मेदारी ली है। डॉ. दिनेश बैरवा ने एमबीबीएस कर रहे सांवरा बैरवा की ज़िम्मेदारी ली है और डॉ. हेमलता आकोदिया ने एमबीबीएस कर रही रजनी बैरवा की शिक्षा की ज़िम्मेदारी ली है। शिक्षा सहायता पखवाड़ा में 60 विद्यार्थियों को एज्युकेशनल एम्बेसेडर द्वारा व 30 विद्यार्थियों को संस्था द्वारा शिक्षा सहायता दी गई ।
सिंहभूमि झारखंड की रंजीता बारी को दिलवाई साइकिल : राजस्थान प्रदेश के अलावा संस्था देश भर में जरूरतमंद विद्यार्थियों को चिन्हित कर शिक्षा में मदद कर रही है ।सिंहभुमि झारखंड की रंजीता बारी को स्कूल जाने के लिए एक साइकिल दी गई है। इसी तरह बिहार के चौसा की प्रेरणा कुमारी, मध्यप्रदेश के नीमच की आयुषी, महाराष्ट्र के अमरावती के मोहम्मद कैफ़, दिल्ली के रोहित को भी शिक्षा सहायता उपलब्ध करवायी गई है।
देश विदेश में अभियान के प्रचार प्रसार के लिए सॉंगली महाराष्ट्र के पद्मश्री डॉ. विजय कुमार शाह को ग्लोबल एज्युकेशनल ब्रांड एम्बेसेडर नियुक्त किया गया है। संस्था द्वारा नियुक्त एज्युकेशनल एम्बेसेडर नोर्थ अमेरिका के डॉ. एम.एम. गुप्ता ने भी जयपुर की निर्धन छात्रा निशिता की शिक्षा की ज़िम्मेदारी लेकर उसकी फ़ीस जमा करवायी है ।
संस्था की कार्यशैली से प्रभावित होकर कार्यक्रमों में शामिल हुए निम्न मुख्य अतिथि बने एज्युकेशनल एम्बेसेडर- डॉ. आराधना परमार (डीन,एपेक्स स्कूल ऑफ़ लॉ), डॉ. अल्पना शर्मा (प्रिन्सिपल, सुबोध लॉ कॉलेज), सी.ए. विजय गोयल। संस्था के ऑफिस में भी सभी विद्यार्थियों की अलग अलग फ़ाइल तैयार की गई है। जिसमें दी गई सहायता के विवरण के साथ प्रतिवर्ष की प्रगति रिपोर्ट भी लगाई जायेगी।
संस्था द्वारा सभी विद्यार्थियों से एक प्रपत्र अनिवार्य रूप से भरवाया गया है जिसमें उनके द्वारा समाजहित में किये गये भलाई के कार्यों का वर्णन लिखा गया है। यह बच्चों में शुरुआत से ही अच्छे काम करने के विचार जाग्रत हो इसके लिए संस्था का प्रयास है। संस्था के सभी कार्यक्रमों में विद्यार्थियों को संघर्षपूर्ण जीवन के साथ एक अच्छा इन्सान बनकर देश व समाज की सेवा करने की प्रेरणा दी गई।