वार्ड 55 में वैक्सीनेशन का जुनून, 300 से ज्यादा हुए लाभार्थी


सद्दीक अहमद की रिपोर्ट 

http//www.daylife.page

जयपुर। वैक्सीनेशन के लिए लोग कितने जागरूक हैं यह बात वार्ड 55 हैरिटेज के पेंटर कॉलोनी में देखने को मिली। लोगों की उमड़ती भीड़ और वैक्सीनेशन का जुनून देखने को मिला। किशनपोल विधानसभा क्षेत्र के विधायक अमीन कागजी के सहयोग से वार्ड नंबर 55 पेंटर कॉलोनी के एक निजी स्कूल में वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। 


जिसमें कोरोना वैक्सीन के करीबन 350 लाभार्थियों को टीके का लाभ मिला। इस अवसर पर वैक्सीन लगवाने वाले लोगों एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे कार्यकर्ताओं ने मेडिकल स्टाफ और पुलिस सहयोग की सराहना की। सभी ने टीकाकरण कैम्प को जगह-जगह लगाने और नागरिकों को जल्द वैक्सीनेशन हो सके इसके लिए विधायक अमिन कागज़ी से मांग करते हुए उनका आभार व्यक्त किया। 


वैक्सीनेशन कैम्प को सफल बनाने में सूफी मोहम्मद असगर अहमद, गुल मोहम्मद कुरेशी, एजाज कुरैशी, मोहम्मद असलम कुरेशी, हाजी अब्दुल वाहीद, तौफीक अहमद कुरेशी, जावेद अहमद (एडवोकेट), गुड्डू चौधरी, गुड्डू कुरैशी, आबिद हुसैन, माजिद कुरैशी खण्डेला सहित अनेक स्थानीय लोगों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहयोग रहा।