कोविड-19 राहत के लिए मायटीम 11, महेश सेवा समिति और राजेश कलानी फाउंडेशन ने मिल कर किया जयपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन
http//www.daylife.page
जयपुर। जयपुर की अपनी फैंटसी गेमिंग कंपनी मायटीम 11, ने शहर के प्रमुख सामजिक कल्याण संगठनों में से एक, महेश सेवा समिति और राजेश कलानी फाउंडेशन के साथ मिल कर गुरूवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस रक्तदान शिविर का आयोजन कोविड-19 के केसों में उछाल के कारण अपनी जान गँवा चुके लोगों की स्मृति में किया गया।
कोविड-19 की तीसरी लहर की भयावह तस्वीर को ध्यान में रखते हुए और उसके इलाज में खून की महत्वता को समझते हुए, तीनों संगठनों द्वारा गुरु जंबेश्वर नगर-ए, वैशाली नगर, जयपुर में आयोजित रक्तदान शिविर शहरवासियों की रक्त की ज़रुरतों को पूर्ण करने में सहायता प्रदान करने की दिशा में एक छोटा सा प्रयास था।
दूसरी लहर के शुरू होते ही महेश सेवा समिति, ज़रूररतमन्दों को कोविड सम्बंधित राहत सामग्री बांटने में जुट गयी थी। अभी तक उन्होंने 3000 से अधिक लोगों का टीकाकरण, 312 से ज़्यादा लोगों को अस्पताल में बेड मुहैया, 300 से अधिक लोगों के लिए ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर और ऑक्सीजन सिलेंडर का इंतेज़ाम, नि:शुल्क रेमडीसीविर और दवा वितरण, मरीज़ों का ऑनलाइन डॉक्टर से परामर्श, 1200 सेअधिक परिवारों को टिफ़िन तथा राशन प्राप्त कराने से लेकर ज़रूरतमंदों के लिए ब्लड डोनर ढूंढने तक में मदद कर चुकी है।
इस पहल के बारे में बात करते हुए, मायटीम-11 के सीईओ और सह-संस्थापक, विनीत गोदारा ने कहा, सभी के लिए यह काफी कठिनाइयों भरा समय रहा है और यह बात छिपी नहीं है कि देश भर में कोविड -19 की चिकित्सा के लिए रक्तदान बहुत ही कारगर सावित हुआ है और इसी कारणवश खून की आपूर्ति की कमी सामने आयी है | हम महेश सेवा समिति और राजेश कलानी फाउंडेशन के प्रति आभारी हैं जिन्होंने इस अभियान को संचालित करने में हामी भरी और हमें सहायता भी प्रदान की। जयपुर शहर और भारत के नागरिक होने के नाते इस भयावह महामारी से लड़ने के लिए यह हमारा छोटा सा प्रयत्न है।
रक्तदान शिविर में 70 से अधिक लोगों ने अपनी उपस्तिथि दर्ज कराई जिनके द्वारा कुल 50 यूनिट से अधिक ब्लड जुटाने में सफलता प्राप्त हुई। यह यूनिट्स सुमन ब्लड बैंक, मानसरोवर, जयपुर में जमा किये गए।